Cheapest Car: नई कार खरीदनी है लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी लेनी चाहिए, साथ ही बजट का भी ख्याल रखना है. अगर आप एक फैमिली कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें 7 लोग बैठ सकें तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कौनसी कारें खरीद सकते हैं. वहीं आपको अगर सीएनजी कार लेनी है तो वह भी खरीद सकते हैं. ये बजट कार हैं.

Maruti Suzuki Eccoयह मारुति की 7 सीटर कार है. कंपनी ने इसके 4 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसे 7 और 5 सीटर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है. इसके एक वेरिएंट में कंपनी फिटेड सीएजी भी आती है. इसकी कीमत 4.53 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है और 5.89 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी वाले वेरिएंट की कीमत 5.89 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही aखरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Watch: हाईवे पर 414 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई बुगाटी चिरोन कार, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

इसमें 1196 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 16.11 किलोमीटर तक जा सकती है वहीं एक किलो सीएनजी में 20.88 किलोमीटर तक जा सकती है. इसे 5 कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और ग्रे में खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Skoda Slavia: 2 पावरफुल इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी स्कोडा की नई कार, कीमत कम करने के लिए कंपनी ने किया है ये काम

Datsun GO+

डैटसन की यह 7 सीटर कार है. जोकि केवल पेट्रोल वेरिएंट में आती है. कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें अगर आपको ऑटोमेटिक वेरिएंट लेना हो तो उसका ऑप्शन भी है. इसमें 1198 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 18.57 से लेकर 19,02 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसकी कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक जाती है.

यह भी पढ़ें: Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार, जानिए क्या हैं आपके पास ऑप्शन

यह 6 कलर ऑप्शन रूबी रेड, ओपल व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, ब्राउन और ब्लू में आती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. भारत में इसका मुकाबला सीध रेनो की ट्राइबर से है.

यह भी पढ़ें: Maruti Celerio vs Tata Tiago CNG: मारुति सुजुकी सेलेरियो या टाटा टियागो, कीमत फीचर्स, माइलेज और पावर के मामले में जानिए कौन है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI