Skoda Slavia Launch Date: स्कोडा ने भारत में पुणे के चाकन प्लांट में Skoda Slavia का प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है. जैसा कि हमारे द्वारा पहले बताया गया है, स्लाविया इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट का दूसरा प्रॉडक्ट है और मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है. स्लाविया रैपिड की जगह लेगी लेकिन यह एक ज्यादा प्रीमियम प्रॉडक्ट है और इसका टारगेट हायर सेगमेंट है. स्लाविया 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो क्रमशः 85kW (115ps) और 110kW (150PS) की पावर जेनरेट करेंगे. दोनों इंजन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक या 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन में से किसी एक के ऑप्शन के साथ आएंगे. स्लाविया 521 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आएगी. इसमें दिया गया इंटीरियर इसे सेडान सेगमेंट में ऊपर रखता है.
सेडान को तीन वैरिएंट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल. जिसमें ग्राउंड अप बेस वैरिएंट में डिवाइस की एक बड़ी लिस्ट मिल सकती है. एम्बिशन ट्रिम से ऊपर, टच-कंट्रोल क्लाइमैट्रॉनिक एयर केयर फंक्शन स्टेंडर्ड रूप से आएगा, जबकि टॉप-एंड स्टाइल वैरिएंट के लिए लेदर की वैंटिलेटिड फ्रंट सीट जैसे कम्फर्ट फीचर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार, जानिए क्या हैं आपके पास ऑप्शन
इसके अलावा फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर व्यू कैमरा शामिल हैं. एक जरूरी फेक्टर जो स्लाविया के पक्ष में झुकता है, वह 95 फीसदी तक लोकलाइजेशन का लेवल है, जो कंपटीशन के दौर में कीमत को कम रखने में मदद कर सकता है. हम लॉन्च के लिए निकट भविष्य में ड्राइव रिव्यू के साथ कीमत के बारे में और खबरें लाएंगे.
यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI