Trick to Remove Fog from Side Mirror: सर्दी (Winter) के मौसम में हम अपनी बॉडी (Body) और हेल्थ (Health) का तो काफी हद तक ध्यान रख लेते हैं, लेकिन रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों का ध्यान नहीं रख पाते. इससे हमें काफी परेशानी उठानी पड़ती है. आज के टाइम में हमारी रूटीन लाइफ में जुड़ी जो महत्वपूर्ण चीज है, वो है कार (Car). जो लोग कार रखते हैं, वो इसका यूज ऑफिस की आवाजाही और कहीं बाहर घूमने के लिए करते हैं. ठंड में इनका इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं है. कोहरे की वजह से कई तरह की चुनौतियां कार ड्राइविंग के दौरान आती हैं. इन्हीं में से एक है साइड मिरर (Side Mirror) पर फॉग का बनना. हम आपको बताएंगे एक ट्रिक जिससे आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

Continues below advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

दरअसल साइड मिरर (Side Mirror) पर फॉग (Fog) बनने से हम पीछे और अगल-बगल की गाड़ियों को नहीं देख पाते. इससे हादसे (Accident) की आशंका बनी रहती है, लेकिन कार के अंदर कुछ ऐसे फीचर्स (Car Hidden Features) होते हैं, जिनसे आप आसानी से इस समस्या को दूर कर सकते हैं. हालांकि इसके बारे में सबको पता नहीं होता. चलिए हम ये फीचर आपको बताते हैं. आप इन स्टेप्स को फॉल करके साइड मिरर से फॉग हटा सकते हैं.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें : Skoda Slavia: 2 पावरफुल इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी स्कोडा की नई कार, कीमत कम करने के लिए कंपनी ने किया है ये काम

  • सबसे पहले कार के फ्लो बटन को मिरर की तरफ मूव कर दें. यानी कि उसे डीफॉगिंग मोड (defogging Mode) में ले आएं.
  • इसके बाद एसी पर अपना ब्लोअर (Blower) ऑन करें.
  • इस बात का ध्यान रखें कि अगर फॉग अंदर की तरफ से बना है तो एसी का ब्लोअर ऑन करना है. वहीं अगर फॉग (Fog) बाहर से बन रहा है तो आपको हीटर का ब्लोअर ऑन करना होगा.
  • आपको बताना चाहेंगे कि ये ट्रिक कार में दिए उस फीचर की वजह से काम करता है, जिसे आप यूजलेस समझते हैं.
  • आपने अक्सर हर कार में डैशबोर्ड पर मिरर के पास एक छोटा सा वेंट देखा होगा. अधिकतर लोग समझते हैं कि जब एसी नीचे है तो यह वेंट यूजलेस है, लेकिन ऐसा नहीं है. इस वेंट को साइड मिरर के फॉगिंग इशू को दूर करने के लिए ही दिया जाता है.

ये भी पढ़ें : Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार, जानिए क्या हैं आपके पास ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI