Maruti Hyundai Datsun Renault Car: नई 5 सीटर फैमिली कार लेनी है लेकिन बजट कम है तो हम आपको आज यहां बता रहे हैं कि आपके पास क्या क्या ऑप्शन हो सकते हैं. यहां हम आपको 5 लाख रुपये के बजट में आने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं. इनमें मारुति सुजुकी, डैटसन, रेनो और हुंडई की कार शामिल हैं.

Maruti Suzuki S-Pressoमारुति की यह पैट्रोल कार है. इसकी कीमत 3.85 लाख रुपये से लेकर 5.55 लाख रुपये तक एक्सशोरूम है. इसमें 998 सीसी का इंजन दिया गया है. यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में आती है. सीएनजी में इसके 4 वेरिएंट आते हैं. जिसकी शुरूआती कीमत 5.23 लाख रुपये एक्सशोरूम है. यह एक लीटर पेट्रोल में 21.53 किलोमीटर तक जाती है वहीं एक किलो सीएनजी में 31.19 किलोमीटर तक जाती है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Celerio vs Tata Tiago CNG: मारुति सुजुकी सेलेरियो या टाटा टियागो, कीमत फीचर्स, माइलेज और पावर के मामले में जानिए कौन है बेहतर

Hyundai Santroहुंडई की यह पैट्रोल कार है. इसकी कीमत 4.86 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक एक्सशोरूम है. इसमें 1086 सीसी का इंजन दिया गया है. यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में आती है. सीएनजी में इसके 2 वेरिएंट आते हैं. जिसकी शुरूआती कीमत 6.10 लाख रुपये एक्सशोरूम है. यह एक लीटर पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक जाती है वहीं एक किलो सीएनजी में 30 किलोमीटर तक जाती है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है.

यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में

Datsun GOडैटसन की यह पैट्रोल कार है. इसकी कीमत 4.03 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक एक्सशोरूम है. इसमें 1198 सीसी का इंजन दिया गया है. यह एक लीटर पेट्रोल में 19.59 किलोमीटर तक जाती है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है. कंपनी ने इसके 7 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसका इंजन 76bhp की पावर 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी का ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Cheapest Auto Loan: ये Banks कम ब्याज दर पर दे रहे हैं Car Loan, चेक करें डिटेल्स

Renault Kwidरेनो की यह पैट्रोल कार है. इसकी कीमत 4.24 लाख रुपये से लेकर 5.81 लाख रुपये तक एक्सशोरूम है. इसमें 799 सीसी और 999 सीसी के इंजन का ऑप्शन है. यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक जाती है. यह ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है. कंपनी ने इसके 11 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: Toyota Hilux Features: लग्जरी फीचर्स, बेहतरीन लुक और शानदार इंटीरियर Toyota Hilux को बनाता है खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI