Car Tyre Buying Tips: किसी भी कार ड्राइवर के लिए सबसे जरूरी चीज है कि गाड़ी की स्थिति बेहतर हो और कार के सभी पार्ट्स सही तरीके से काम कर रहे हों. कार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए गाड़ी के टायर का पूरी तरह से ठीक होना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि टायर ही कार का वो हिस्सा हैं, जो सीधे तौर पर सड़क के संपर्क में होता है.


नई कार खरीदते समय उसमें बढ़िया क्वालिटी के टायर लगे आते हैं. लेकिन, कभी-न-कभी गाड़ी के टायर को बदलने की जरूरत पड़ती ही है. वहीं गाड़ी के लिए सही टायर का चुनाव जरूरी है. अगर आप अपनी गाड़ी के लिए सबी टायर नहीं चुनते हैं, तो बेकार क्वालिटी का टायर जल्दी ही खराब हो जाता है और इससे एक्सीडेंट होने का भी खतरा बना रहता है.


टायर चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान


कार के टायर की वजह से किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए पहले से सावधानी बरतना जरूरी है. कार में सही तरह के टायर का प्रयोग करना चाहिए. चलिए जानते हैं कि व्हीकल का टायर चुनते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.


टायर का साइज (Tyre Size)


जब भी आप अपने वाहन के टायर को खरीदने जाएं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि टायर, वाहन के साइज का हो. ये आपके वाहन की परफॉर्मेंस को तो बढ़ाएगा ही, साथ ही आपको सेफ्टी भी देगा. अलग-अलग तरह के वाहन में अलग-अलग साइज के टायर लगाए जाते हैं.


ट्रेड पैटर्न (Tread Pattern)


टायर के ट्रेड डिजाइन में पांच बेसिक एलीमेंट्स होते हैं- ब्लॉक्स, रिब्स, ग्रूव्स, साइप्स और क्रॉस स्लॉट्स. फंडामेंटल ट्रेड एलीमेंट्स के मुताबिक, टायर में अलग-अलग जरूरत के हिसाब से अलग तरह के ट्रेड डिजाइन होते हैं. कार के टायर में स्टैंडर्ड ट्रेड पैटर्न आता है. वहीं टायरों में ट्रेड पैटर्न में असममित आकार भी दिया जाता है और इसमें डायरेक्शनल ट्रेड पैटर्न में भी टायर आते हैं.


अगर आप टायर के सही आकार, परफॉर्मेंस और क्वालिटी को देखते हुए टायर खरीदेंगे, तो टायर खरीदने में कोई गलती नहीं होगी और आप खुद को किसी मुश्किल स्थिति में भी फंसने से बचा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Flying Car: इंटरनेशनल टेक इवेंट में दिखाई दी उड़ने वाली कार, LIFT Aircraft के मॉडल ने लूटी लाइमलाइट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI