Flying Car in Tokyo International Tech Event: आपने कभी उड़ने वाली कार की कल्पना की है. वो कार, जो आपको आसमान में ऊंचाइयों पर ले जाए और आकाश की सैर कराए. जी हां, ऐसी कार हकीकत में है. अमेरिका की LIFT एयरक्राफ्ट ऐसी ही कार का निर्माण कर चुकी है और उसमें घूमकर लोग हवाई यात्रा पर भी जा रहे हैं. हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो में इस उड़ने वाली कार ने शुक्रवार, 17 मई 2024 को डेब्यू किया. 


LIFT एयरक्राफ्ट की फ्लाइंग कार


टोक्यो में हुए इंटरनेशनल इवेंट में इस कार को पहली बार उड़ाया गया. इस उड़ने वाली कार को अमेरिकी कंपनी Lift Aircraft Inc ने डिजाइन किया है. इस कार में सिंगल सीट पैसेंजर केबिन दिया गया है. एक बार में केवल एक व्यक्ति ही इस कार में हवाई यात्रा पर जा सकता है. इस फ्लाइंग कार का भार करीब 196 किलोग्राम है. इस कार की लंबाई 2.6 मीटर है और ये कार 4.5 मीटर चौड़ी है.




भविष्य के लिए फायदेमंद है ये कार


अमेरिकी कंपनी की बनाई गई ये कार आने वाले समय में और भी लोकप्रिय साबित हो सकती है. इस कार को अगली पीढ़ी की कार के रूप में देखा जा सकता है. इस कार का लुक भी बहुत शानदार है. इस उड़ने वाली कार का नाम अमेरिकी कंपनी ने HEXA रखा है. साथ ही कंपनी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस फ्लाइंग कार में आसानी से यात्रा कर सकता है.


कैसे उड़ती है ये कार?


अमेरिकी कंपनी की इस फ्लाइंग कार में 18 इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक मोटर्स और प्रोपैलर्स लगाए गए हैं, जिससे ये इस कार को स्टेबल करते हैं और उड़ान के वक्त इसे कंट्रोल करके रखते हैं. इस करा में उछाल और स्टेबिलिटी पाने के लिए 4 पेरीमीटर फ्लोट्स लगे हैं और पांचवा फ्लोट सेंटर में लगा है, जिसमें एनर्जी एबसॉर्बिंग फॉम में होती है, जो कि हार्ड लैंडिंग प्रोटेक्शन के वक्त कार करती है.


ये भी पढ़ें


Electric Cars को मिलेगी नई तकनीक, Tata Power-DDL को मिला इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम का साथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI