BJP Expels Pawan Singh: काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से निर्दलीय प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ आखिरकार बीजेपी ने बुधवार (22 मई) को कार्रवाई कर ही दी. कई दिनों से इस बात की चर्चा हो रही थी. पार्टी के नेताओं से सवाल भी किए जा रहे थे कि पवन सिंह को क्या पार्टी निकालेगी. अब बुधवार को पत्र जारी करते हुए पवन सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया है. हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.


पवन सिंह ने बुधवार को एक्स पर लिखा, "अपना कर्तव्य हम निभाएंगे, काराकाट को नया बनाएंगे." इस पोस्ट के साथ ही पवन सिंह ने एक चुनावी पोस्टर शेयर किया है. इस पर लिखा, "कैंची के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं."






पीएम मोदी के खिलाफ भी खूब बोले थे पवन सिंह


बता दें कि पवन सिंह को पहले बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था. हालांकि पवन सिंह के एक गाने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि उन्होंने उस सीट से लड़ने से मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने काराकाट से चुनाव लड़ने का एलान किया. पत्रकारों से बातचीत में वह पीएम मोदी के खिलाफ भी बोले थे. भोजपुरी में कहा था, "ध्यान ना देबs विकास के काम पर तs कब ले जिताई जनता मोदी के नाम पर".


हालांकि इस सीट से एनडीए से प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं कि यह कहीं टिकेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पवन सिंह सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया में दिख रहे हैं. वह मोबाइल तक ही सीमित हैं. कुशवाहा ने दावा किया है कि पहली बार काराकाट से वह जितने वोटों से जीते थे उससे दोगुना वोट से इस बार जीतेंगे.


यह भी पढ़ें- Pawan Singh News: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को BJP ने किया निष्कासित, काराकाट से लड़ रहे हैं पार्टी के खिलाफ