Reasons for Bike Challan: अक्सर आपने सड़कों पर देखा होगा कि किसी बाइक को रोककर ट्रैफिक पुलिस सबसे पहले उसका चालान कर देती है जबकि साथ ही अन्य कई लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं फिर भी ट्रैफिक पुलिस उन्हें नहीं रोक रही होती है. बता दें कि यह चालान एक भारी जुर्माने के रूप में होता है. आप भी ऐसा सोचते होंगे कि अन्य लोगों का चालान क्यों नहीं किया जा रहा, तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी वजह जिसके कारण कुछ बाइक्स को देखते ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोक लिया जाता है और उनका सबसे पहले चालान काटा जाता है. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो बाइक्स. 


नंबर प्लेट से न करें छेड़खानी 


यदि आप अपनी बाइक के नंबर प्लेट से किसी तरह कि कोई छेड़खानी करते हैं या नंबर प्लेट के कलर में परिवर्तन या उसपर कोई स्टिकर लगा रखा है तो ट्रैफिक पुलिस सबसे पहले ऐसी ही बाइक्स को रोकती है और उनका चालान काटती है. चूंकि ऐसा करने से नंबर प्लेट की लिखावट को ठीक से पढ़ पाना मुश्किल होता है और कई अपराधी ऐसी ही गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं इसी वजह से नबर प्लेट से छेड़खानी करने पर वाहन मालिक तो तगड़ा चालान भरना सकता है.


हेड लाइट और टेल लाइट से छेड़खानी पड़ती है भारी 


यदि आप अपनी बाइक के हेडलाइट या फिर टेल लाइट के बल्ब में किसी तरह का कोई चेंज करवाते है, अथवा किसी कवर से इन हेड लाइट और टेल लाइट ढक देते हैं तो आप ट्रैफिक पुलिस के चंगुल में सबसे पहले फसेंगे और आप पर भारी जुर्माना भी लग सकता है. क्योंकि ऐसी बाइक्स की लाइट को पुलिस साफ तौर पर देख लेती हैं जिसके साथ ही आपको रोक लिया जाता है और चालान कर दिया जाता है.


यह भी पढ़ें :-


SUV Car Sales: एसयूवी कारें बनी भारतीयों की पहली पसंद, जानिए क्या है वजह


Best Scooters For Short Riders: अगर आपकी हाईट है कम, तो ये 5 स्कूटर हैं खास आपके लिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI