How To Disinfect Bike To Protect Against Corona: देश में बढ़े कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है. देश में हर रोज डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं, हजारों की संख्या में ओमिक्रोन वेरिएंट के केस मिल चुके हैं. कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन इन पाबंदियों के बीच भी तमाम जरूरी काम जारी हैं. ऐसे में अगर आप किसी काम से अपनी बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत जरूरी है कि आपकी बाइक को आप डिसइनफेक्ट करें. ऐसे में बाइक सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी हो जाता है. 


कैसे करें बाइक सैनिटाइज?
बाइक को सैनिटाइज करने को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. बाइक सैनिटाइजेशन कोई रॉकेट साइंस नहीं है. आप बहुत आसानी से अपने घर पर ही बाइक को सैनिटाइज कर सकते हैं. आपको बाजार में सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन मिल जाएगी, जिसके के जरिए आप अपनी बाइक को सैनिटाइज कर सकते हैं. यह मशीन बहुत ज्यादा महंगी नहीं आती है. यह आसानी से आपकी बाइक को डिसइनफेक्ट करने में मदद करेगी.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


हालांकि, अगर आप सैनिटाइजेशन स्प्रे मशीन नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपनी बाइक को कपड़े से भी सैनिटाइज कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी सैनिटाइजर को किसी कपड़े में डालकर अपनी बाइक की बॉडी पर धीरे-धीरे रब करना होगा. उसके बाद उसे थोड़ी देर के लिए सूखने दें. ऐसा करने के लिए आपको किसी स्प्रे मशीन की भी जरूरत नहीं है. यह बिल्कुल सस्ते में आपकी वाइफ को डिसइनफेक्ट कर देगा.


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


सर्विस सेंटर पर सैनिटाइजेशन करा लें
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तमाम कंपनियों के सर्विस सेंटर बाइक सैनिटाइजेशन की सुविधा दे रही हैं. ऐसे में आप समय-समय पर सर्विस सेंटर जाकर अपनी बाइक को सैनिटाइज करा सकते हैं. यह आपकी बाइक को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ और ज्यादा सुरक्षित बनाता है. बाइक सैनिटाइजेशन से बाइक पर मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI