Hero Electric Scooters Loan With Axis Bank: हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के रिटेल फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस के लिए एक्सिस बैंक के साथ करार किया है. कंपनी ने गुरुवार का इसकी जानकारी दी है. हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि इस पार्टनरशिप से हीरो इलेक्ट्रिक के कस्टमर कम से कम डॉक्यूमेंट्स के साथ कई वैल्यू एडेड फाइनेंशियल बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं. इससे ग्राहकों को बेहतर खरीदारी एक्सपीरिएंस मिलेगा.


फाइनेंशियल पार्टनर के रूप में एक्सिस बैंक, हीरो इलेक्ट्रिक के कस्टमर्स और डीलर्स, दोनों के लिए लचीली अवधि वाले कस्टमाइज लोन अमाउंट की पेशकश करेगा. हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा, "टू-व्हीलर की खरीदारी को और सरल बनाने के लिए हम पर्सनल फंडिंग ऑप्शनंस का विस्तार कर रहे हैं."


सोहिंदर गिल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारतीय सड़कों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ाने का है, जिसके लिए कंपनी ईवी को नॉन टियर 1 और ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचाना चाहती है. गिल ने कहा कि इस सहयोग से प्रमुख मार्केट में ग्रीन मोबिलिटी को मजबूत करने के हमारे लक्ष्य को बल मिलेगा.


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


बता दें कि कंपनी Nyx HX और Flash जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल करती है. Hero Electric Nyx HX में ड्यूल बैटरी है. यह सिंगल चार्ज पर 165 किमी तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. इसकी कीमत लगभग 67 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


वहीं, Hero Electric Flash की कीमत 46659 रुपये से लेकर 68783 रुपये तक है. यह दो वेरिएंट और 3 कलर में उपलब्ध है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आता है. इसकी रेंज 50-85 किलोमीटर और टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है.


बाजार में कई और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
ओकिनावा आई-प्रेज, ओडिसी हॉक प्लस, ओकाया फास्ट और ओला एस1 प्रो जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मौजूद हैं, जो हीरा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI