Honda CB300F: भारत में होंडा (Honda) ने अपनी नई स्पोर्टी बाइक सीबी 300एफ (CB300F) को लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इस नई बाइक की बुकिंग होंडा के बिगविंग डीलरशिप शोरूम पर कर सकते हैं. इसे दो वेरिएंट- डीलक्स और डीलक्स प्रो में लाया गया है. इस बाइक के डीलक्स वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2,25,900 रुपये और डीलक्स प्रो वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2,28,900 रुपये रखी गई है. यह बाइक मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, स्पोर्ट्स रेड और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक के तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.


Honda CB300F बाइक में एक 293 cc के ऑयल-कूल्ड 4-वॉल्व SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के अनुसार यह बाइक लॉन्ग राइड की टूरिंग का जबरदस्त अनुभव देती है. इस मोटरसाइकल में ड्यूल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है जिससे इसकी राइडिंग आसान और आरामदायक बनाती है. साथ ही इसमें गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क भी दिया गया है.


लुक व फीचर्स


नई Honda CB300F में राइडर को फ्यूल लेवल, बैटरी वोल्टेज, रीयलटाइम/औसत माइलेज, गियर पोजिशन जैसी फुजानकारी देने के लिए एक फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल मिलता है साथ ही इसमें एलईडी हैडलैम्प और विंकर्स भी दिए गए हैं. इस नई बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. बाईक के डीलक्स प्रो वैरिएंट में होंडा का स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. 


कैसा है बाइक का लुक


इस बाइक को स्पोर्टी लुक प्रदान किया गया है. इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है, बाइक के फ्रंट में 276mm डिस्क और रियर में 220mm का डिस्क मिलता हैं. इस मोटरसाइकिल का वजन 153 kg, सीट की ऊंचाई 789 मिमी, ग्राउंड क्लियरेंस 177 mm और 14.1-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. देश के बाजार में यह बाइक Yamaha FZ 25, KTM 200 Duke, Bajaj Pulsar N250,  Suzuki Gixxer 250 जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें :-


Car Challan Rules: गाड़ी में ये मोडिफिकेशन करवाना पड़ेगा भारी, कट सकता है तगड़ा चालान


Maruti Suzuki: मारुती की कारों के लिए अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार, कंपनी ने किया ऐलान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI