Vehicle Modification Rules: आपने अक्सर सड़कों पर मोडिफाइड कारों को दौड़ते हुए देखा होगा. क्या आप जानते हैं कि कार में करवाए गए कुछ मोडिफिकेशन चालान के रुप में आपको तगड़ी चपत लगा सकते हैं. आमतौर पर गाड़ियों में अच्छे लुक और ध्यान आकर्षण के लिए आफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील्स या लेदर सीट कवर्स जैसे कुछ छोटे मॉडिफिकेशन करवाने से नियमों का उल्लंघन तो नहीं होता लेकिन कुछ मोडिफिकेशन यातायात के नियमों को जरूर तोड़ते हैं और पकड़े जाने पर आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि गाड़ी में कौन से मोडिफिकेशन आपको मुसीबत में डाल सकते हैं. 


कलरफुल ग्लास


गाड़ी के शीशों का कलर चेंज करवाना या इनपर किसी प्रकार रैप लगवाना यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है और यह ट्रैफिक पुलिस के पकड़ में भी आसानी से आ जाता है, इस पर भारी चालान का प्रावधान है. नियमों के अनुसार, आपकी कार के रीयर ग्लास की दृश्यता कम से कम 75% होनी चाहिए, जबकि साइड विंडो के  लिए यह नियम 50% का है.


फैंसी हार्न


किसी भी वाहन के हॉर्न से छेड़छाड़ करना, कानफोडू आवाज वाले हॉर्न या फैंसी सायरन और प्रेशर हॉर्न लगवाना अवैध मोडिफिकेशन की श्रेणी में आता है. जिस पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है.


गाड़ी का साइलेंसर


अक्सर कई युवकों को आपने सड़को पर अजीब सी आवाज निकालने वाली साइलेंसर लगी बाइक दौड़ते हुए देखा होगा अपनी गाड़ी को अलग तरह शो-ऑफ करने का यह बहुत भारी पड़ सकता है क्योंकि बाजार में मिल रहे फैंसी साइलेंसर लगवाकर गाड़ी ऐसी अजीब आवाजे निकालना यातायात नियमों का खुला उल्लंघन है और इस गलती पर ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों का बड़ा चालान काट सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Royal Enfield Hunter 350: लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड हंटर 350, देखिए नई बाइक की तस्वीरें


Maruti Electric Car: अब मुकाबला होगा मजेदार, मारूति भी है इलेक्ट्रिक कार लाने को तैयार, मिलेगी 500 KM की रेंज 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI