Honda India Crossed 20 Lakh Sales Units: Honda कंपनी ने पश्चिम बंगाल में 20 लाख टू व्हीलर्स यूनिट्स के बिक्री के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है, ऐसा करके Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) ने एक बार फिर से बिक्री के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं. पश्चिम बंगाल में कंपनी ने गाड़ियों के उत्पादन की यात्रा 2001 में शुरू कर दी थी. आपको बता दें कि Honda Motorcycle And Scooter India ने दो पहियों वाली गाड़ियों की शुरुआत अपनी Honda Activa से किया था. 


कंपनी को पश्चिम बंगाल में अपने पहले 10 लाख कस्टमर्स तक पहुंच बनाने में लगभग 17 साल का एक लंबा समय लगा, लेकिन इसके बाद कंपनी को इस मामले में कस्टमर्स का साथ 3 गुना तेजी से देखने को मिला. आपको बता दें कि Honda Activa 6G और Honda Shine की बिक्री पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा देखने को मिली है. वहीं, कंपनी ने पिछले 5 सालों में 10 लाख दो पहिया वाहनों की सेल भी की है.


Honda Motorcycle And Scooter India के मैनेजिंग डायरेक्टर-प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ आत्सुशी ओगाता ने इस उपलब्धि पर कहा है कि वे पश्चिम बंगाल में मिली इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं और उन्होंने Honda की क्वालिटी और सेवाओं में पूरा विश्वास बनाए रखने के लिए, HMSI की ओर से पूरे राज्य में अपने ग्राहकों के प्रति आभार भी प्रकट किया है. आगे भी कहा है कि कंपनी टू व्हीलर्स गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखकर अपने ग्राहकों को बेस्ट एक्सपीरियंस और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने में अपना योगदान जारी रखेगी. और आगामी समय में ग्राहकों को HMSI के उत्पादों से टू व्हीलर्स की राइडिंग के बेहतरीन अनुभव भी देती रहेगी.


HMSI के स्कूटरों की डायनामिक रेंज की बात करें तो कंपनी इसमें 4 मॉडल की सेल करती है जैसे- Activa 66, Activa 125, Activa Dio और Activa grazia. इन सब के बीच मोटरसाइकल कैटेगरी की बात करें तो इसमें कंपनी के 8 शानदार मॉडल्स देखने को मिलते हैं जैसे- 110CC में CD 110Dream और Livo,  125CC में SP 125 और Shine, 160CC में X-Blade और Unicorn और 180-200CC में Hornet20 और CB 200X.


यह भी पढ़ें :-


OLA ने 1 साल के अंदर ही बंद की ये दो सर्विस, EV सेगमेंट पर दिया जाएगा ध्यान


नई मारुति ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट, फीचर्स के मामले में बेहतर कौन? पढ़ें डिटेल में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI