Small Saving Schemes News: कुछ ही घंटो के भीतर एनएससी (NSC), पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजनाओं ( Sukanya Samriddhi Yojna) जैसी बचत योजना में निवेश करने वाले निवेशकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. सरकार इन योजनाओं समेत पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान करने वाली है. तो आप खुश हो जाइए. क्योंकि 1 जुलाई, 2022 से इन स्कीमों में निवेश पर आपको जबरदस्त रिटर्न मिलने वाला है. 


दरअसल बढ़ती महंगाई, ब्याज दरें बढ़ने की आशंकाओं के चलते बीते एक सालों में सरकार के बांड पर यील्ड यानि रिटर्न (Government Bond Yield) में जबरदस्त उछाल आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमें जो इन बांड के साथ लिंक्ड है उनके ब्याज दरों में बढ़ोतरी तय है. गोपीनाथ कमिटी ने 2011 में सुझाव दिया था कि ऐसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें सरकार के बांड के यील्ड से 25 से 100 बेसिस प्वाइंट ज्यादा होनी चाहिए. 


उम्मीद जताई जा रही है कि 1 जुलाई, 2022 से वित्त मंत्रालय सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेकर 0.75 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकती है. सरकार के 10 साल के बांड यील्ड (Bond Yield) 12 महीनों में 6.04 फीसदी से बढ़कर 7.46 फीसदी पर जा पहुंचा है. इस फॉर्मूला के हिसाब से पीपीएफ पर ब्याज को 7.1 फीसदी से बढ़ाकर 7.81 फीसदी किए जाने का आसार हैं. सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 7.6 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी किया जा सकता है.  सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर फिलहाल 7.40 फीसदी ब्याज मिलता है जिसे बढ़ाकर 8.31 फीसदी किया जा सकता है. आपको बता दें वित्त मंत्रालय ( Finance Ministry) हर तिमाही के शुरू होने से पहले सरकारी बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा कर उसकी घोषणा करता है.  


फिलहाल पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी सलाना ब्याज दर मिलता है, NSC यानि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) पर 7.6 फीसदी तो सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है. किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra) पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है. एक वर्षीय सावधि जमा योजना पर 5.5 प्रतिशत , एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर और पांच साल की जमा योजना पर 5.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. आपको बता दें 2020-21 की पहली तिमाही के बाद से छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें


Reliance Retail: बेटी को रिटेल कारोबार सौंप सकते हैं मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन


IPO Market: शेयर मार्केट में बिकवाली ने किया IPO मार्केट का मूड खराब, जून में नहीं आया एक भी IPO


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI