Bulletproof Toyota Fortuner: बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले के लिए नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने का निर्णय लिया गया है. इस योजना पर कुल 15.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे. दरअसल, गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब इसे परिवहन विभाग की ओर से लागू किया जाएगा.
ये गाड़ियां इस तरह से डिजाइन की जाएंगी कि AK-47 की गोलियों से लेकर अन्य धमाकों और गैस अटैक जैसी परिस्थितियों में भी सुरक्षित रहेंगी. इन गाड़ियों को विशेष सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा, ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान हर खतरे का सामना किया जा सके.
क्या है बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खासियतें?
इन गाड़ियों को एक सीढ़ी-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है. ये कार शानदार स्ट्रेंथ और ड्युरेबिलिटी देती है. गाड़ी में दमदार इंजन और शानदार ऑफ-रोड क्षमताएं हैं, जिससे यह शहरी और दुर्गम इलाकों में भी सहजता से चल सकती है. कार का केबिन बेहद आरामदायक और विशाल है, इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग मटेरियल को भी जरूरत के हिसाब से फिट किया जा सकता है.
बुलेटप्रूफिंग के अलग-अलग स्तर
यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि टोयोटा फॉर्च्यूनर है, जिसको लेकर पहले बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने जानकारी दी थी कि सरकार ने 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर को खरीदने का फैसला लिया है. इस गाड़ी में पहले से ही एयरबैग्स, ABS, और अन्य एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है, और बुलेटप्रूफिंग के बाद इसकी सुरक्षा क्षमता और भी बढ़ जाती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर को BR3 या BR4 स्तर की बुलेटप्रूफिंग के साथ तैयार किया जाता है. BR3 स्तर 35. मैग्नम बुलेट और निचली गति की गोलियों से बचाता है. BR4 स्तर अधिक शक्तिशाली गोलियों और विस्फोटों का सामना कर सकता है.
अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं
बुलेटप्रूफिंग के साथ कुछ फॉर्च्यूनर में बम चेतावनी अलर्ट, टिंटेड विंडोज (जो पैसेंजर की पहचान छिपाते हैं), और रन-फ्लैट टायर्स भी शामिल हो सकते हैं, जो टायर पंचर होने के बाद भी गाड़ी को कुछ दूरी तक चलने योग्य बनाते हैं.
वीवीआईपी सुरक्षा के लिए फॉर्च्यूनर पहली पसंद
बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर देशभर में वीवीआईपी सुरक्षा के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है. चाहे गोलियों की बौछार हो या बम धमाका, इस शानदार एसयूवी पर एक खरोंच भी आना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI