Toyota Fortuner On Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर को पसंद करने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या है. फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर कार है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 33 लाख 78 हजार रुपये से शुरू होती है. अगर हम आपसे कहें कि टोयोटा की इस कार को आप सिर्फ और सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं, तो कैसा रहेगा? 

टोयोटा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. इसका सबसे सस्ता मॉडल 4*2 पेट्रोल वेरिएंट है. अगर आप टोयोटा की इस 7-सीटर कार को लोन पर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसकी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्या है कार के बेस मॉडल की कीमत? 

कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 39.32 लाख रुपये है. इस गाड़ी को लोन पर खरीदने के लिए अगर आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर करते हैं तो आपको 38 लाख 82 हजार रुपये का कार लोन लेना होगा. 

हर महीने कितने रुपये की बनेगी EMI?

कार खरीदने के लिए अगर आप पांच साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी ब्याज लगाता है तो आपको हर महीने 80,584 रुपये की किस्त भरनी होगी. इसके अलावा अगर फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए लोन चार साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने करीब 96 हजार 604 रुपये बैंक में जमा करने होंगे. छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से 69 हजार 976 रुपये की किस्त बनेगी तो वहीं सात साल के लिए यह किस्त 62 हजार 458 रुपये होगी. 

Toyota Fortuner की पावर और इंजन

टोयोटा फॉर्च्यूनर पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है. इस गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है. इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.

वहीं इस गाड़ी में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है. इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर को 204 PS की ही मिलती है. लेकिन टॉर्क 500 Nm का जनरेट होता है.

यह भी पढ़ें:-

Kawasaki ने भारत में लॉन्च की ये नई शानदार बाइक, रेट्रो लुक के साथ दमदार फीचर्स, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI