UP Politics News: पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है. ऐसे में बीते दिन शनिवार को सरकार ने सभी मीडिया संस्थानों को एडवाइजरी जारी कर कहा कि, सुरक्षाबलों की आवाजाही की लाइव कवरेज प्रसारित न करें. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

अखिलेश यादव ने डिफेंस ऑपरेशन की लाइव कवरेज  को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल ऑपरेशन्स की लाइव कवरेज की अनुमति क्या एक रणनीतिक लापरवाही थी या फिर ये राजनीतिक प्रचार से प्रेरित थी. ये बात सरकार तत्काल स्पष्ट करे. कल को फिर से सरकार ये कहेगी कि ‘एक चूक के बाद ये दूसरी चूक’हो गयी." 

सुरक्षा के क्षेत्र में मीडिया का अवांछित अतिक्रमण- अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने आगे कहा कि, "इसका मतलब साफ है कि सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील क्षेत्र में मीडिया का अवांछित अतिक्रमण है. लाइव कवरेज तो दुश्मन भी देखेंगे, जिससे हमारे सुरक्षा बलों की लोकेशन उनको पता चल जाएगी और रणनीति भी, इससे देश की सुरक्षा और हमारे जवानों की जान भी खतरे में डाल दी जाएगी. इस तरह की लाइव कवरेज के लिए सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो. देश और सैनिकों की सुरक्षा से कोई भी समझौता माफी के योग्य नहीं है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने रक्षा मामलों में रिपोर्टिंग को लेकर अब एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि, 'राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा से जुड़े अभियानों से संबंधित मामले में रिपोर्टिंग करते समय सेना के ऑपरेशन की कवरेज न करें.'

यह भी पढ़ें- 'सनातन सात्विक है, कायर नहीं', पहलगाम हमले पर जगद्गुरु नरेंद्राचार्य की PM मोदी से मांग- सख्त संदेश भेजें