विवेक त्रिपाठी abp गंगा न्यूज़ चैनल में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. इनका अनुभव 20 साल से अधिक है. abp गंगा न्यूज़ से पहले यह प्रिंट मीडिया में रहते हुए अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिंदुस्तान जैसे बड़े संस्थानों में काम कर चुके हैं. विवेक क्राइम और पॉलिटिकल बीट कवर करते हैं. इसके अलावा इन्होंने कई अन्य स्टोरीज को भी कवर किया है.