रिटायर्ड जनरल डीपी वत्स हरियाणा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. वे हरियाणा लोकसभा आयोग के चेयरमैन रह चुके हैं. 16 अप्रैल 1950 को हरियाणा के थुराना में जन्मे डीपी वत्स ने रोहतक के पीजीआईएमएस से डॉक्टरी की पढ़ाई की. 1975 में वे सेना में चुने गए. वे पुणे स्थित एलुमेट आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर और कमांडेंट भी रह चुके हैं. सेना में सेवाओं के दौरान डीपी वत्स को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 2011 में परम विशिष्ट सेवा मेडल, उन्हें सेना पदक और विशिष्ठ सेना पदक समेत कई अवॉर्ड्स दिए गए हैं.