यूपी के मुजफ्फरनगर के मूल निवासी अजित सिंह राठी पिछले 21 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरूआत मुजफ्फरनगर में दैनिक जागरण से 1999 से की. इसके बाद इन्होंने अमर उजाला में पानीपत और फरीदाबाद में रहकर काम किया. इसके बाद इन्होंने अगस्त 2002 में फरीदाबाद में ही हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ के रूप में काम किया. इसके बाद दिसंबर 2003 को फरीदाबाद से मेऱठ के लिए तबादला हुआ और यहां पर इन्होंने पूरे पश्चिम यूपी को मई 2008 तक कवर किया. इस बीच 2004 का लोकसभा चुनाव 2007 के विधानसभा चुनाव समेत अनेक बड़े अभियान को कवर किया. इसी बीच 2006 में मेरठ से हिदुंस्तान अखबार की लॉन्चिंग करवाई. मई 2008 में इनका तबादला मेरठ से देहरादून कर दिया गया और महत्वपूर्ण बात ये है कि उत्तराखंड में हिदुंस्तान अखबार की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे और डिप्टी स्टेट ब्यूरो चीफ की भूमिका में रहे. नवंबर 2011 को अमर उजाला में बतौर विशेष संवाददाता देहरादून में ही ज्वाइन किया और जून 2016 तक अमर उजाला देहरादून में कार्य किया जिसमें बाद के दो साल स्टेट ब्यूरो चीफ की भूमिका मे ंरहे. इसके बाद एक जुलाई 2016 से के न्यूज इंडिया (हिंदी चैनल) को उत्तराखंड में लीड किया. मार्च 2019 से अजित सिंह राठी उत्तराखंड में abp गंगा को लीड कर रहे हैं और abp का हेड ऑफिस देहरादून में है.