Shani Gochar 2025: मार्च में चंद्र ग्रहण के बाद अब सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. 29 मार्च का दिन बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है और साथ ही शनि गोचर का संयोग भी बन रहा है. इस दिन शनि मीन राशि में जाएंगे.
सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग 100 साल बाद बनने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और शनि दोनों के बीच शत्रुता संबंध बताए हैं. ऐसे में दोनों का एक साथ मीन राशि में गोचर करना कई राशियों के जीवन में तूफान लेकर आने वाला है।ऐसे में कुछ राशियों के जीवन में संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
शनि गोचर और सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि - शनि के गोचर करते ही मेष राशि वालों की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. मेष राशि के लोगों के लिए सूर्य और शनि की युति आपके द्वादश भाव में होने वाली है. ऐसे में आर्थिक रूप से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है. सेहत में भी समस्या आ सकती है, अनिद्रा, पेट को लेकर सावधानी बरतना होगा. विरोधियों से सतर्क रहें.
कन्या राशि - सूर्य-शनि की युति कन्या राशि के सप्तम भाव में होगी. इससे नौकरीपेशा लोगों को काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार पाटर्नर के साथ रिश्ते अच्छे बनाकर रखें, नहीं तो विवाद बढ़ सकता है बात तलाक तक भी आ सकती है. पाटर्नरशिप में किया बिजनेस घाटा ला सकता है. इसे बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनाना होगा.
सिंह राशि - शनि के गोचर करते ही सिंह राशि वालों पर ढैय्या शुरू हो जाएगी. कोई पुरानी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. विरोधी आपके सम्मान को ठेस पहुंचाने की पूरी कोशिश करें. नौकरी पेशा लोगों को सीनियर और जूनियर के साथ सामंजस बनाने रखाना होगा नहीं तो पैसों के साथ पद को लेकर भी बड़ी परेशानी आ सकती है. बुरी आदतों से परहेज करें. अपने काम से मतलब रखें दूसरों के काम में दखलअंदाजी न करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.