Guru Margi 2023: साल के आखिरी दिन को देव गुरु बृहस्पति मार्गी चाल चलेंगे. ग्रह जब सामान्य गति से भ्रमण करता है तो उसको मार्गी कहते हैं. 31 दिसंबर 2023 को सुबह 08.09 मिनट पर मेष राशि में सीधी चाल चलेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में विवाह, शिक्षा, धन, संतान सभी गुरु की स्थिति पर निर्भर करती है.


गुरु की मार्गी चाल कई राशियों को साल 2024 में बंपर लाभ देगी, आर्थिक के साथ भौतिक लाभ मिलेगा. जो लोग गुरु के वक्री अवस्था में परेशानियों का सामना कर रहे थे उन्हें भी राहत मिलेगी. जानें मार्गी गुरु किन राशियों को फायदा पहुंचाएंगे.


गुरु मार्गी 2023 इन राशियों को होगा लाभ (Guru Margi 2023 Lucky Zodiac Sign)


धनु राशि - गुरु धनु राशि के स्वामी है. गुरु की मार्गी चाल धनु राशि वालों के लिए अनुकूल साबित होगी. निवेश के लिए ये समय अच्छा, लंबे समय तक इससे लाभ मिल सकता है. शैक्षिक कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. विद्यार्थियों के करियर में लाभ मिलेगा. परिवार का साथ मिलेगा, संतान के कारण जिन समस्याओं से गुजर रहे हैं उनसे राहत मिलेगी. प्रेम संबंधों में मिठास आएगी, पार्टनर के साथ विचारों में सामंजस बनेगा.


मिथुन राशि - गुरु आपकी कुंडली के ग्यारहवे भाव में मार्गी होंगे जो धन लाभ देगा. भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.स्वास्थ के लिहास से ये समय अच्छा रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के कई अवसर प्राप्त होंगे. पुरानी संपत्ति या पुराने निवेश से धन लाभ होगा जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.


मेष राशि - 31 दिसंबर 2023 को गुरु मेष राशि में ही मार्गी होने वाले हैं. इसलिए मेष राशि के लोगों को गुरु के मार्गी होने का खास लाभ मिलने वाला है. ज्ञान और बुद्धि के बल पर आप दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे. व्यापार को लेकर योजनाएं सफल होंगी. दांपत्य जीवन में खुशियां लौटेंगी, जो लोग पार्टनर की तलाश में है उन्हें सफलता मिलेगी.


New Year 2024: घर में इस दिशा में लगाएं साल 2024 का कैलेंडर, कुबेर भर देंगे धन के भंडार, होगी तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.