New Year 2024: घर में इस दिशा में लगाएं साल 2024 का कैलेंडर, कुबेर भर देंगे धन के भंडार, होगी तरक्की
घर में रखी हर चीज का वास्तु से संबंध है. वास्तु दोष से बचने के लिए इन्हें सही दिशा में रखना जरुरी होता है. नया साल 2024 आने वाला है आप अपने घर में साल 2024 का कैलेंडर लगा रहे हैं तो इसे सही दिशा में लगाएं, मान्यता है इससे सालभर सुख-समृद्धि बनी रहती है.
घर में नए साल का कैलेंडर पश्चिम दिशा में लगाएं. ये प्रवाह की दिशा है. मान्यता है इससे कुबेर-लक्ष्मी जी पूरे साल धन की कमी नहीं होने देते. धन के नए स्तोत्र खुलते हैं.
घर या दफ्तर में साल 2024 का कैलेंडर भूल से भी दक्षिण दिशा की ओर न लगाएं. ये यम की दिशा है. इसके यहां होने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. दरवाजे के पीछ भी न लगाएं, इससे बरकत चली जाती है.
नया कैलेंडर लगाने के बाद अक्सर लोग पुराना कैलेंडर उसी जगह छोड़ देते हैं जो वास्तु के अनुसार गलत है. कहते हैं इससे घर में रहने वालों की तरक्की रुक जाती है. धन आगमन में बाधा आती है.
पुराने साल का कैलेंडर नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए, इसमें देवी-देवताओं की तस्वीर बनी होती है इसे अपवित्र जगह या इधर-उधर रखने से सौभाग्य, दुर्भाग्य में बदल जाता है.