Shani Margi 2022: शनि वक्री (Shani Vakri 2022) थे अभी तक, लेकिन पंचांग के अनुसार आने वाले 23 अक्टूबर 2022, रविवार को शनि मार्गी हो जाएंगे. शनि का यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ होने जा रहा है. ये लकी राशियां कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए मार्गी शनि कुछ अच्छे परिणाम प्रदान कर सकते हैं. मेष राशि वालों को नौकरी और व्यापार में सफलता मिल सकती है. अचानक धनलाभ का भी योग बन सकता है. इसके साथ ही अच्छे वेतन की नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने का भी योग बन रहा है.


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों को शनि कुछ मामलो में अच्छे फल प्रदान कर सकते हैं. आपकी राशि पर शनि की ढैय्या भी चल रही है. मिथुन राशि वालों को व्यापार और करियर में सफलता मिलने का योग बन रहा है. व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है. धन के नए स्रोत बनेंगे. विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है.


Shani Margi 2022: मिथुन, तुला राशि के अब इस राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ये बड़ा ग्रह बदलने जा रहा है अपनी चाल


सिंह राशि (Leo)- शनि मार्गी होकर सिंह राशि वालों के लिए राजयोग जैसी स्थिति बनाएगें.जिसका लाभ आपको मिलने जा रहा है. जॉब में तरक्की हो सकती है. या फिर जॉब बदल भी सकते हैं. इस दौरान आय के नए स्रोत बनेंगे. कामयाबी में पत्नी का सहयोग अहम भूमिका निभाएगा.


तुला राशि (Libra)- शनि की ढैय्या आपकी राशि पर चल रही है. लेकिन तुला राशि शनि की प्रिय राशि भी है. इसलिए इस दौरान कुछ अच्छे अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं. विदेश जाने की इच्छा पूरी हो सकती है. बिजनेस में किसी नई डील को फाइनल कर सकते हैं.  लव पार्टनर से कुछ अनबन हो सकती है. अनावश्यक बहस आदि से बचें नहीं तो ब्रेकअप हो सकता है.


मकर राशि (Capricorn)- शनि वक्री होकर आपकी ही राशि में विराजमान हैं, जो इसी राशि में मार्गी होंगे. शनि की साढ़े साती भी आपकी राशि पर चल रही है. शनि मार्गी होकर लाभ दिला सकते हैं. जिन चीजों को लेकर आप परेशानी महसूस कर रहे थे, उनसे राहत मिल सकती है. किसी विवाद का भी निपटारा हो सकता है. इस दौरान परिश्रम में कमी न आने दें. आलस से दूर रहें. वरिष्ठ लोगों से संबंध अच्छे रखें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.