Budh Rashi Parivartan 2021: बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 2 नवंबर 2021, मंगलवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी की तिथि है. इसी दिन प्रात: 9 बजकर 43 मिनट पर बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.  इस दिन धनतेरस का पर्व है.


तुला राशि में बुध का गोचर
पंचांग के अनुसार बुध 2 नवबर 2021 को बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे. बुध को वाणी, वाणिज्य, लेखन, कानून, तर्क शास्त्र और त्वचा आदि का कारक माना गया है. बुध तुला राशि में अगले 22 नवंबर 2021 तक रहेंगे. इसके बाद वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- नए लोगों से मुलाकात होगी, संबंध स्थापित होंगे. व्यापारिक दृष्टि से अच्छे अवसर प्राप्त कर सकते हैं. दांपत्य जीवन को लेकर कुछ सकारात्मक चीजें हो सकती है. नया कारोबार या कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो उसके लिए समय उचित है. लेकिन जल्दबाजी की स्थिति से बचें. बिना जानकारी के कोई कार्य न करें हानि भी उठानी पड़ सकती है.  परिवार में खुशी का माहौल बन सकता है. आय से अधिक धन का व्यय न करें.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)-  कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. भ्रम और तनाव की स्थिति भी बन सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. डाक्टर की सलाह लेनी पड़ सकती है. अपनी प्रतिभा में वृद्धि करें. धन के मामले में सावधानी बरतें. कर्ज देने और लेने की स्थिति से बचें. लव रिलेशन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- बुध को गोचर शिक्षा, प्रेम संबंध आदि मामलों में कुछ अच्छे परिणाम प्रदान कर सकता है. इस दौरान सही और गलत का भेद जानने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बुरे अनुभव भी हो सकते हैं. धोखा भी मिल सकता है. इसलिए सावधान और सचेत रहें. पढ़ाई के लिए समय अच्छा है. व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है.


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)-  परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. घर को एकजुट करने और मजबूत बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. संपंत्ति प्राप्त होने के अवसर विकसित हो सकते हैं. अनावश्यक खर्चे परेशानी का कारण बन सकते हैं. इन पर नियंत्रण लगाने की कोशिश करें. महत्वपूर्ण योजनाओं को साझा करते समय सावधानी बरतें. प्रतिद्वंदी या शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. धैर्य बनाए रखें. चुनौतियों से न घबराएं.


आज की खबरें
Shani Dev: शनि देव को शांत करने का इस शनिवार बन रहा है विशेष संयोग, इन राशि वालों को जरूर देना चाहिए


Grahan Yoga: 6 नवंबर को इस राशि में बनने जा रहा है 'ग्रहण' योग, भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है बड़ी हानि