Kanpur New flight Services: केंद्र में काबिज मोदी सरकार ने अपनी उड़ान योजना (Udaan Yojana) के तहत आज कानपुर (Kanpur) और आसपास के क्षेत्रों के लिए दिवाली (Diwali) से पहले बड़ी सौगात दी है. कानपुर महानगर से मुंबई (Mumbai), बेंगलुरु (Bangalore) और हैदराबाद (Hyderabad) के लिए 3 सीधी उड़ानें आज से शुरू कर दी गई हैं, जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलने जा रही है. आज इन फ्लाइट्स को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने हरी झंडी दिखाई.  


कानपुर एयरपोर्ट का हुआ विस्तार
कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) को और ज्यादा विस्तार देते हुए आज से तीन नई उड़ानों को शुरू किया गया है. दिवाली का तोहफा देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मुंबई बेंगलुरु (Bangalore) और हैदराबाद (Hyderabad) की सीधी उड़ान कानपुर से शुरू कर दी है. इंडिगो कंपनी इसका संचालन करेगी. आज इसके लिए बकायदा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली से ऑनलाइन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हुए. जबकि चकेरी एयरपोर्ट में सूबे के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी और सतीश महाना के साथ कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी शामिल हुए. इस मौके पर महाना ने कहा कि कारोबारियों के अलावा आम लोगों की इस मांग को पूरा किया जा रहा है, जो सराहनीय है.  


यूपी में एयरपोर्ट का जाल बिछा हुआ दिखेगा
वहीं, इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि यूपी में आने वाले दिनों में एयरपोर्ट का जाल बिछा हुआ दिखेगा. क्योंकि, सरकार हवाई चप्पल वालों को हवाई सफर कराने को लेकर कृत संकल्पित है. 


हवाई सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है
ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर के महत्व को बताते हुए कहा कि कानपुर को और भी शहरों से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है. कानपुर ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में आज 3 फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं और यूपी में हवाई सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है. कानपुर अभी तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से जुड़ा था. आज से कानपुर के लोग हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई की यात्रा भी कर सकेंगे. 


हवाई चप्पल वाला भी हवाई सफर कर रहा है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब कानपुर से आर्थिक राजधानी मुंबई, औद्यौगक हब बेंगलुरु, आईटी सिटी हैदराबाद को जोड़ा गया है. कानपुर देश का गुलदस्ता है, इसके महत्व को देखते हमें इसको कई शहरों से जोड़ना होगा. कानपुर एयरपोर्ट में 106 करोड़ का नया इन्वेस्टमेंट हो रहा है. टर्मिनल इमारत को तय समय में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. सिंधिया ने बताया कि आज उड़ान योजना से हवाई चप्पल वाला भी हवाई सफर कर रहा है, पीएम का सपना पूरा हो रहा है.
 
9 नए हवाई अड्डे स्थापित हो चुके हैं
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय में बहुत तेजी से काम हो रहा है. पहले यूपी में सिर्फ लखनऊ और वाराणसी से ही हवाई यात्रा की जा सकती थी. 70 साल में 75 हवाई अड्डे थे जबकि सात साल में 62 हवाई अड्डे बने हैं. यूपी में 9 नए हवाई अड्डे स्थापित हो चुके हैं. इससे पहले केवल 2 थे. निकट भविष्य में हम 17 हवाई अड्डों तक पहुंचेंगे. 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाएंगे जिनमें अयोध्या और जेवर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि 7 साल में यूपी 25 के बजाय अब 80 शहरों से जुड़ चुका है. वहीं, सिंधिया ने इस मौके पर कहा कि यूपी सरकार को ATF पर वैट घटाना चाहिए ताकि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट यूपी को दे सके. इससे पहले जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड में VAT कम किया गया है.



ये भी पढ़ें: 


UP Politics: जिन्ना की तारीफ पर भड़के मंत्री, बोले- बचपना करने वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं अखिलेश


Raju Srivastav ने Aryan Khan को बताया नशेड़ी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी पर भी कसा तंज