Venus Transit 2021: 02 अक्टूबर 2021, शनिवार को वृश्चिक राशि में शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में अहम ग्रह माना गया है. शुक्र का संबंध व्यक्ति की सुख-सुविधाओं से भी है. शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ने जा रहा है. इन 4 राशियों के लिए यह राशि परिवर्तन कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल-


धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके 12वें भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का 12वां भाव व्यय और विदेश का भी माना गया है. इस भाव में शुक्र का गोचर आपके लिए विशेष होने जा रहा है. इस दौरान खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. धन का व्यय अधिक हो सकता है. जमा पूंजी में भी कमी आ सकती है. विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है. विदेश जाने के प्रयास में सफलता प्राप्त हो सकती है. निवेश आदि से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं. अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें.


मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- वर्तमान समय में मकर राशि में दो बड़े ग्रह एक साथ विराजमान हैं. शनि और गुरु की युति बनी हुई है. इसके साथ ही 2 अक्टूबर को शुक्र के राशि परिवर्तन से आपके जीवन में विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है. शुक्र का गोचर आपके एकादश भाव में होेने जा रहा है. इस भाव को लाभ, आय, मित्र और बड़े भाई-बहनों का भी भाव माना गया है. यहां पर शुक्र का गोचर लाभ प्रदान कर सकता है. सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी. बॉस का सहयोग प्राप्त होगा. लोकप्रियता और मान सम्मान में वृद्धि होगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.


Venus Transit 2021: 02 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में होने जा रहा है लग्जरी लाइफ और रोमांस के कारक, शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन, जानें राशिफल


कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपके दशम भाव में होने जा रहा है. दशम भाव को ज्योतिष शास्त्र में कर्म का भाव भी कहा गया है. इस भाव का संबंध व्यापार से भी है. इस दौरान जॉब में सफलता प्राप्त होगी. जिम्मेदारियों में वढ़ोत्तरी हो सकती है. वहीं यदि जॉब बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो अच्छे अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.


मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- शुक्र का गोचर आपको साहसी और धर्म आदि के विषयों में गंभीर बनाने का प्रयास करेगा. इस दौरान शुक्र के मिलेजुले परिणाम देखने को मिलेगें. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. नए विषयों को जानने समझने की रूचि पैदा होगी. कला आदि के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. विवाद और तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करें. कर्ज लेने की स्थिति से बचें.


यह भी पढ़ें:
Venus Transit 2021: तुला राशि में शुक्र का प्रवेश, इन चार राशियों के लिए होने जा रहा है विशेष, जानें राशिफल