Venus Transit 2021: शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में भोग-विलास, वैभव और सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. वर्तमान समय में शुक्र, तुला राशि विराजमान हैं. 02 अक्टूबर 2021 को शुक्र का राशि 


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में जन्म कुंडली का चौथा भाव माता, वाहन और अधिकार आदि का भी माना गया है. शुक्र का चौथे में आना इन चीजों को प्रभावित कर सकता है. शुक्र का गोचर, मन को प्रसन्न बनाएगा. घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. अधिकार क्षेत्र में वृद्धि की भी स्थिति बनी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. अधिनस्थों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग शुक्र आधारित कार्यों से संबंध रखते हैं उनके लिए समय अच्छा है. मनोरंजन, फैशन, आदि क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. 


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- शुक्र का गोचर आपके मान सम्मान में वृद्धि कर सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है. जो साहस, संचार, लेखन आदि का भी भाव माना गया है. शुक्र यहां वैठक कर सुख सुविधाओं में भी वृद्धि कर सकता है. नए कार्यों को समय पर और अच्छे ढ़ग से कर सकते हैं. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है. भाई-बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ सकती है. ईश्वर पर आस्था प्रबल होगी. दान आदि के कार्य भी कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में भी सफलता मिल सकती है. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा.


तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आपके लिए शुक्र का गोचर धन के मामले में अच्छे परिणाम ला सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का दूसरा भाव वाणी और धन का भी माना गया है. शुक्र इस भाव में बैठकर इन फलों में वृद्धि करने जा रहे हैं. व्यापार और जॉब में तरक्की की स्थिति बन सकती है. आय में वृद्धि हो सकती है.


वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- शुक्र का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में होने जा रहा है. इसलिए आपकी राशि पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. वृश्चिक राशि में वर्तमान समय में केतु विराजमान हैं. शुक्र अब केतु के साथ युति बनाने जा रहे हैं. शुक्र का गोचर आपके प्रथम भाव में होने जा रहा है. प्रथम भाव में शुक्र संबंधों को मजबूत बनाने का प्रयास करेगें. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम संबंधों के लिए भी यह गोचर अच्छे फल प्रदान करने जा रहा है. व्यापार की लाभ की स्थिति भी बन रही है. जॉब और करियर में भी वृद्धि का योग बन रहा है.


यह भी पढ़ें:
02 अक्टूबर को 'वृश्चिक' राशि में होने जा रहा है बड़ा राशि परिवर्तन, ये महत्वपूर्ण ग्रह पाप ग्रह 'केतु' के साथ बनने जा रहा है युति, जानें राशिफल


Jupiter Retrograde 2021: मकर राशि में शनि के साथ गुरु का गोचर, इन राशियों की बढ़ा सकता है परेशानी, धन और सेहत पर देना होगा ध्यान


अक्टूबर में कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, 2 से 30 अक्टूबर तक चार ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन