Venus Transit In Libra 2021: तुला राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होने जा रहा है. शुक्र ग्रह के इस राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शुक्र ग्रह को तुला राशि का स्वामी माना गया है. जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में आता है तो ये अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ये एक राजयोग कहलाता है. यानि तुला राशि में शुक्र राजयोग की स्थिति बनाने जा रहे हैं.


शुक्र राशि परिवर्तन 2021 (Venus Transit 2021 Dates)
पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह का तुला राशि में प्रवेश 06 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर होगा. तुला राशि में शुक्र 02 अक्टूबर 2021 को प्रात: 09 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. शुक्र का राशि परिवर्तन इन 04 राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं-


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- शुक्र का यह राशि परिवर्तन कुछ मामलों में अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. जॉब, बिजनेस और दांपत्य जीवन में तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ साबित होगा. इस दौरान लाभ और तरक्की की स्थिति बन सकती है. धन की कमी दूर होगी. निवेश के अवसर प्राप्त होंगे. जीवन साथी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. लव रिलेशनशिप के लिए भी शुक्र का यह गोचर अच्छा रहने वाला है.


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- शुक्र आपकी राशि में छठे भाव में रहेंगे. इस दौरान रूके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता प्राप्त करेंगे. परिश्रम का फल प्राप्त होगा. जॉब में प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. ऑफिस में मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. लव पार्टनर से विवाद की स्थिति से बचें. तनाव और कर्ज की स्थिति से बचने का प्रयास करें. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- आपके लिए शुक्र शिक्षा, संगीत और लव रिलेशन में अच्छा परिणाम प्रदान करने वाले हैं. इस दौरान अधिक उत्साह की स्थिति से बचें. गलत आदत और गलत संगत से बचें. करियर को लेकर गंभीरता अपनाएं. लाभ प्राप्त होगा. जॉब में बदलाव करने की स्थिति बन सकती है. अच्छे अवसर भी मिल सकते हैं.  विदेश यात्रा का भी योग बन सकता है. 


कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- शुक्र आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान सुखों में वृद्धि होगी. भवन, मकान या फिर वाहन लेने का सपना पूरा हो सकता है. ऑफिस में अपने बॉस से संबंध मधुर बनाकर रखें. प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ सकता है. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. सेहत का ध्यान रखें. 


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: शनि को खुश रखना है तो ये काम भूल कर भी न करें, इन 5 राशियों को देना चाहिए विशेष ध्यान


Ramayan: रावण के हर गलत काम का ये भाई करता था विरोध, भूत-भविष्य का भी था ज्ञाता


4 सितंबर के दिन बन रहे हैं एक नहीं, कई शुभ योग, धर्म-कर्म के लिए शनिवार का दिन है उत्तम, जानें कैसे?


Rashifal September 2021: सितम्बर माह में इन राशियों को हो सकता है लाभ, चमक सकता है भाग्य