June Numerology Horoscope: अंक ज्योतिष के अनुसार, जून का महीना साल का छठा महीना होने के कारण इस पर 6 अंक का प्रभाव होता है. इस अंक के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं. शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति खूब सुख-सुविधा उठाता है. आइए जानते हैं कि जून के महीने में किन मूलांक वालों की किस्मत चमकने वाली है.


मूलांक 1- अगर आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा. अंक ज्योतिष के अनुसार यह महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस माह आप अपनी संवाद शैली से बेहतर कमाई करेंगे. इस महीने ज्यादातर अंक आपके पक्ष में रहेंगे. जॉब बदलने का सोच रहे हैं तो यह महीना आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है. यात्राओं के भी फलदायी रहने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में विस्तार करेंगे. 



मूलांक 4- अगर आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा. इस महीने थोड़ा सा धैर्य रखकर आप बहुत कुछ पा सकते हैं. भले ही कुछ काम देर से हो, लेकिन सारे काम अच्छे से होने की संभावनाएं हैं. किसी भी काम को योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो वह आपको लाभ देगा. आर्थिक मामलों में भी यह महीना आपके पक्ष में रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत करेंगे तो उसमें आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. 


मूलांक 6- अगर आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा. किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं और पहले से आप उस क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखते हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस दौरान कुछ अनुभवी और उच्च पद पर आसीन लोगों से आपकी मुलाकात होगी जिसका लाभ आपको मिलेगा. इस महीने आप संबंधों को बेहतर रखने और कुछ नया करने में सफल रहेंगे. किसी बुद्धिमान व्यक्ति के सहयोग से भी आपके जीवन में अनुकूलता और सरलता देखने को मिलेगी. 


मूलांक 8- अगर आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा. जून का महीना आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने वाला है. इस महीने आप कुछ अनुभवी लोगों से भी मिल सकते हैं जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. इस महीने आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. कुछ रचनात्मक काम करना आपको पसंद आ सकता है. मित्रों का भी सहयोग मिलेगा. 


ये भी पढ़ें


जून में इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्की, कमाएंगे दौलत-शोहरत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.