Astro Personality: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) दुनिया के सबसे युवा अरबपति हैं. जुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को हुआ था. महज 38 साल की उम्र में उन्होंने जो सफलता हासिल की है वो बहुत कम लोगों को ही नसीब होती है. जुकरबर्ग की इस सफलता के पीछे उनकी सफलता के अलावा उनके लकी नंबर का भी अहम योगदान है.


अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व होता है. मूलांक किसी भी व्यक्ति का भाग्यशाली अंक होता है. मूलांक का प्रभाव जातकों पर सबसे अधिक होता है. किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है. जैसे अगर किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं.



मार्क जुकरबर्ग का मूलांक 


अंक ज्योतिष के अनुसार 14 मई को जन्मे मार्क जुकरबर्ग का मूलांक 5 है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 5 होगा. इस मूलांक का स्वामी ग्रह बुध होता है जो ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 5 वाले व्यक्तियों पर बुध की विशेष कृपा रहती है जिसकी वजह से वो बहुत बुद्धिमान होते हैं. इसके साथ ही यह लोग साहसी और कर्मशील भी होते हैं. दुनिया के ज्यादातर सफल और लोकप्रिय लोग मूलांक 5 वाले ही होते हैं. 


मूलांक 5 वालों की खास बातें


मूलांक 5 वाले लोग हर चुनौती को एक चैलेंज की तरह लेते हैं और उसमें सफलता हासिल कर के दिखाते हैं. यह लोग नई-नई योजनाएं बनाते हैं और व्यापार में जोखिम उठाने को हमेशा तैयार रहते हैं. इस मूलांक के लोग एक सफल व्यापारी बनते हैं. यह लोग परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढाल लेते हैं. दूसरे लोग इनसे बहुत जल्द प्रभावित हो जाते हैं. इन लोगों को दूसरों से काम निकलवाना भी अच्छे से आता है. 


यह लोग उत्तम शिक्षा प्राप्त करते हैं और इन्हें कई भाषाओं के ज्ञान होता है. इस मूलांक के लोग बहुत चालाक होते हैं. अपनी बुद्धि और ज्ञान के बल पर यह लोग खूब धन कमाते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी होती है. विनम्र स्वभाव होने के कारण यह लोग आसानी से दोस्त बना लेते हैं. इन लोगों को अर्थशास्त्र और संगीत का भी अच्छा ज्ञान होता है.


मूलांक 5 वालों के लिए शुभ अंक 5, 14 और 23 तारीख जबकि शुभ दिन शुक्रवार, गुरुवार, शनिवार और बुधवार होते हैं. वहीं इन मूलांक वालों का शुभ रंग हरा, हल्का खाकी व सफेद होता है.


ये भी पढ़ें


निर्जला एकादशी पर दान करना क्यों माना जाता है शुभ? जानें इस दिन का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.