पति पत्नी का रिश्ता वैसे तो एक पवित्र बंधन होता है लेकिन जब इस रिश्ते के बीच कोई तीसरा शख्स आ जाए तो इस रिश्ते की कहानी अक्सर संगीन अपराधों पर आकर खत्म होती है. कुछ ऐसी ही सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) शहर में देखने को मिली है. यहां चंडीगढ़ की रहने वाली एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात की वजह से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.


पत्नी पर है ये आरोप
मामला शहर के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला हरदेव नगर का है जहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर चाकू से वार करते हुए अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक अमित निवासी चंडीगढ़ की शादी करीब 7 वर्ष पूर्व वहीं रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही विवाहिता का चाल चलन ठीक नहीं था जिसके चलते वह चंडीगढ़ के रहने वाले युवक जतिन के साथ कुछ दिन पूर्व अपने एक छोटे बच्चे को लेकर फरार हो गई थी. 


Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के लिए अबतक 11 करोड़ लोगों ने दिया 3400 करोड़ रुपये का दान, ऑडिट का काम जारी


करने लगी मारपीट 
इसकी जानकारी मिलने पर महिला का पति देर रात आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला हरदेवनगर में उसकी पत्नी को भगाने वाले आरोपी युवक के मामा के लड़के और अपने कुछ अन्य परिचितों के साथ उस मकान पर जा पहुंचा जहां उसकी पत्नी प्रेमी के साथ रह रही थी. वहां महिला ने अपने पति को देखते ही उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान महिला और उसके प्रेमी ने चाकू से वार किया, जिसके बाद घायल को उसके परिचितों द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. 


मामला दर्ज किया गया
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


एएसपी ने क्या बताया
एएसपी शामली ओपी सिंह ने बताया कि, एक व्यक्ति द्वारा थाने में आकर सूचना दी गई कि अमित नामक व्यक्ति को एक व्यक्ति द्वारा चाकू मार दिया गया था. सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आदर्श मंडी द्वारा उसको अस्पताल पहुंचाया गया था जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और उनके परिजनों से बात की गई. परिजनों से बात करने के बाद ये तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी को एक बाल अपचारी 24 तारीख को चंडीगढ़ से  भगाकर यहां ले आया था.


किया गया गिरफ्तार
एएसपी ने आगे बताया कि, कल जब उसके परिजनों को जानकारी हो गई थी तो वहां से चार व्यक्ति एक कार से रात में चलकर पत्नी को ले जाने के लिए यहां थाना आदर्श मंडी क्षेत्र पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद मृतक जो बाल अपचारी इनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद अमित की हत्या कर दी गई. शव का पंचायतनाम भरकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद वे लोग शव को चंडीगढ़ के लिए लेकर जा चुके हैं. इस समय त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा बाल अपचारी और उसकी सह अभियुक्ता जो मृतक की पत्नी है की गिरफ्तारी कर ली गई है. हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया गया है.


UP Weather News: यूपी के इन 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना