Kark Rashifal May 2024: कर्क राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना सामान्य रहेगा. बिजनेस में सतर्कता रखने की जरूरत रहेगी. कर्मचारियों पर काम का दबाव रहेगा. वहीं सेहत का भी ध्यान रखने की जरूरत है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं कर्क राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


कर्क राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Cancer May 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 09 मई तक नवम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे ग्राफिक डिजाइन क्षेत्र से जुड़े लोगों के बिजनस का ग्राफ उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. 10 व 18 मई तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनस में अच्छे लाभ होंगे. शनि का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनसमैन को प्रतिद्वंदियों से बहुत सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि छोटी सी गलती आपका नुकसान करा सकती है.


केतु की पाचवीं दृष्टि को देखते हुए बिजनसमैन को मंथ हाफ अच्छे ऑडर हाथ लग सकते हैं. गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी. बिजनसमैन पूर्व में संचित जमा धन को भी किसी न किसी काम में लगा कर उसे खर्च कर डालेंगे. इस तरह से इस महीने खर्च और आमदनी का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 13 मई तक दशम भाव में सूर्य उच्च के होकर विराजित रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र में आप पर काम का दबाव रहेगा. शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.


13 मई तक सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कर्मचारियों को ऑफिस में प्रमोशन मिलने की राह आसान दिखाई देगी. 10 व 18 मई तक दशम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे जॉब में मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेम संबंध और मजबूत होंगे. 19 मई से शुक्र लाभ भाव में स्वगृही होकर सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे मैरिड लाइफ की बात करें तो रिश्तों में मजबूती आएगी. केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है, इससे आप फैमिली को समय थोड़ा कम दे पाएंगे.


पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति का माहौल हो सकता है. यदि आप इस महीने को शांतिपूर्वक बिता लेते हैं तो महीने के आखिर में कुछ हद तक सांत्वना देने वाला रहेगा.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने ज्ञान का सही प्रयोग करें, तैयारी में कोई कमी न रखें और प्रतिकूल स्थिति को मैनेज करना ही आपका सबसे बड़ा काम होगा.


मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स में तर्क-वितर्क शक्ति का विकास होगा. ऐसे में दुविधा से बाहर निकलने के उपाय खोजें. गुरुजनों और सीनियर्स से मार्गदर्शन लेने में संकोच न करें. शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से नई पीढ़ी का ध्यान पढ़ाई से हटकर फैशन, एंटरटेनमेंट आदि चीजों में लगेगा.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको अपने सेहत का ध्यान रखना होगा. नवम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे किसी भी तरह की लापरवाही से तबीयत खराब हो सकती है. अष्टम भाव में शनि स्वगृही होकर विराजित रहेंगे, जिससे यात्रा करते समय आप सभी सावधानी और संयमित खर्च यानी बहुत ही सस्ते में बढ़िया यात्रा वाली योजना अपनाते देखे जाएंगे.


कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Cancer Rashi May 2024 Upay)


10 मई अक्षय तृतीय पर- भगवान शंकर की पूजा करें. रुद्राभिषेक करें और धार्मिक किताबों का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करना भी शुभकारी होगा. अक्षय तृतीया पर आप चांदी के बर्तन और फूल खरीदें.


ये भी पढ़ें: Mithun Rashifal May 2024: मिथुन राशि वाले काम पर करें अधिक फोकस, पढ़िए मई का पूरा मासिक राशिफल