मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को भारत के बाहर सक्रिय राष्ट्र-विरोधी तत्वों से धन या हथियारों के रूप में मदद मिली थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 


इस महीने की शुरुआत में यहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को आरोपियों - विक्की गुप्ता (24), सागर पाल (21) और अनुज थापन (32) को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें आठ मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.


कनाडा या अमेरिका में छिपा है अनमोल बिश्नोई


अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस और उसका छोटा भाई अनमोल इस मामले में वॉन्टेड आरोपी हैं. अनमोल के बारे में माना जाता है कि वह अमेरिका या कनाडा में है. पुलिस के रिमांड आवेदन में कहा गया है कि चूंकि लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है इसलिए पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या उसे भारत के बाहर राष्ट्र-विरोधी तत्वों से हथियार या धन की आपूर्ति जैसी कोई मदद मिली है. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस वर्तमान मामले में कथित शूटर को उपलब्ध कराए गए हथियारों के स्रोत की भी जांच कर रही है.


14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. बाइक पर आए दो शूटरों ने 4 राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे. हालांकि, इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची थी. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी. अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, ये सिर्फ टेलर है. इस मामले में पुलिस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं मुंबई पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई पर मकोका लगाने की भी तैयारी कर रही है.