Mithun Rashifal May 2024: मिथुन राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना मिश्रित परिणाम वाला रहेगा. ध्यान भटक सकता है, इसलिए पढ़ाई और काम पर फोकस करें. स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा और आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


मिथुन राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Gemini May 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):  महीने की शुरुआत से 09 मई तक दशम भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे मंथ के शुरुआत में केक और पेस्ट्री मेकिंग बिजनसमैन को कोई भी महत्वपूर्ण व्यावसायिक निर्णय लेने से बचना चाहिए. गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपको अपने व्यापार को किसी भी तरह से नहीं टालना चाहिए और ध्यान रखें कि व्यापार के सिलसिले में बाजार में कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपको बदनामी का सामना करना पड़े. क्योंकि इससे बाजार में आपकी प्रतिष्ठा खराब हो सकती है.

 

10 से 18 मई तक एकादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. इससे प्रॉपर्टी बिजनसमैन का कानून के साथ रह कर काम करना शुभ रहेगा है. 19 मई से द्वादश भाव में गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे कुछ शांतिपूर्ण फलों की प्राप्ति होगी और फिर व्यापार में लगातार प्रगति होगी.

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):  करियर के लिहाज से यह मंथ मिश्रित परिणाम देगा, लेकिन 13 मई तक सूर्य का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे महीने की शुरुआत में परेशानियां हो सकती है. गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कर्मचारी अपनी जॉब से संतुष्ट रहेंने से प्रमोशन के योग बनेंगे.

 

13 मई तक सूर्य एकादश भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे, जिससे आपके काम के लिए अनुशासन की आवश्यकता है. अपने काम पर अधिक ध्यान दें और ध्यान भटकाने से बचें. शनि की दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपका कार्य प्रदर्शन बढ़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप भविष्य में अनुकूल परिणाम मिलेंगे. 

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): जीवनसाथी से लाभ संभव है, लेकिन गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष के कारण इसमें बाधा आएगी. 10 से 18 मई तक लाभ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लव-लाईफ अच्छा रहेगा. 19 मई से द्वादश भाव में शुक्र स्वगृही होकर गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे जिससे भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, वे आपके काम में आपकी मदद करेंगे और उनके साथ आपके रिश्ते सकारात्मक बने रहेंगे. 

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से युवा पीढ़ियों को सामाजिक छवि को लेकर एक्टिव रहना है, गलत लोगों की संगत करने से बचना होगा. गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे स्टूडेंट्स रिलेशनशिप को समय ज्यादा देंगे और ऐसे में वे पढ़ाई को इग्नोर कर सकते हैं. 18 मई तक शुक्र की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ग्राफिक डिजाईनर, स्क्रीपट राईट स्टूडेंट्स के हाथ कुछ नए अवसर लग सकते है.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): सेहत के लिहाज से यह महीना थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है, क्योंकि दशम भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा. गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर रहेगी जिससे आपको स्वास्थ्य मुद्दों से बचने के लिए अपना ख्याल रखना चाहिए और संतुलित दिनचर्या बनाए रखनी चाहिए. केतु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा के दौरान इस महीने अत्यधिक सावधानी और सतर्कता बरतना आपके हित में रहेगा.

 

मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi May 2024 Upay)

 

10 मई अक्षय तृतीया पर- चांदी के सिक्कों व गहनों की खरीदारी करें. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. गरीबों को वस्त्र और मूंग की दाल दान करें.