Horoscope, Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि देव अब कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि का राशि परिवर्तन विशेष माना गया है. शनि देव की चाल बहुत ही धीमी बताई गई है. यही कारण है कि शनि देव को एक ग्रह से दूसरे ग्रह में जाने में लगभग ढाई वर्ष का समय लगता है. चाल धीमी होने के कारण व्यक्ति के जीवन में पर शनि देव का प्रभाव लंबे समय तक रहता है. वर्ष 2021 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. शनि देव वर्ष 2022 में ही अब राशि परिवर्तन करेंगे.


शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit In 2022)
शनि देव 29 अप्रैल 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. पंचांग के अनुसार इस दिन वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस दिन मासिक शिवरात्रि का पर्व भी है. चतुर्दशी की तिथि में शनि देव, मकर राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा, जानते हैं राशिफल-



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- धन के मामले में सावधान रहना होगा, प्रतिद्वंदी छवि को प्रभावित कर सकते हैं.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे, नया कार्य आरंभ कर सकते हैं.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- तनाव और अज्ञात भय से मुक्ति मिलेगी, रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे.

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)-  कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है, चिंता और तनाव में वृद्धि हो सकती है.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- जॉब और बिजनेस में सफलता मिल सकती है, गलत और अनैतिक कार्यों को भूलकर भी न करें.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- लंबे समय से चली आ रही कोई परेशानी दूर हो सकती है, धन के मामले में भी शनि देव कुछ अच्छे परिणाम लेकर आ सकते हैं.

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- जिन कार्यों में बाधा आ रही थी, वे पूर्ण हो सकते हैं. तनाव और परेशानियां कम होंगी.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- निर्णय लेने में मुश्किल आ सकती है. कुछ निर्णय गलत भी हो सकते हैं. धैर्य बनाए रखना होगा.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- लाभ की स्थिति बनेगी. लक्ष्य पूरा करने में परेशानियां नहीं आएंगी. परिजन और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- शनि देव आपकी राशि से निकल कर अगली राशि में प्रवेश करेंगे. जिन कार्यों को पूरा करने में अभी तक बाधा आ रही थी वे दूर हो सकती हैं.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- शनि देव का प्रवेश आपकी राशि में हो रहा है. आपकी राशि के स्वामी शनि देव हैं. यहां पर शनि देव आपके अच्छे ही फल प्रदान करेंगे. लेकिन अति उत्साह और जल्दबाजी की स्थिति से बचें. क्रोध और अहंकार न करें.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- सेहत का ध्यान रखें. धन की बचत करें, कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें. विवादों से दूर रहने का प्रयास करें. सफलता पाने के लिए परिश्रम करें.


यह भी पढ़ें: 
Shani Dev : मकर राशि में आज और कल तीन ग्रहों की युति, शनि और गुरु के साथ आ चुका है मन के कारक 'चंद्रमा'


Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान