Chandra Grahan 2021 in India Date and Time: पंचांग के अनुसार 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस चंद्र ग्रहण की अवधि लंबी होने के कारण इस ग्रहण को सदी को सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है.


वृषभ राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण
19 नवंबर 2021 को लगने वाला चंद्र ग्रहण, वृषभ राशि में लगने जा रहा है. इसके साथ ही इस दिन कृत्तिका नक्षत्र है. यानि इस बार का चंद्र ग्रहण वृष और कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है. कृत्तिका नक्षत्र को सूर्य का नक्षत्र का माना गया है.


2022 में चंद्र ग्रहण कब लगेगा?
कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. अगल चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगेगा


चंद्र ग्रहण का समय
पंचांग के अनुसार 19 नबंवर 2021 को लगभग प्रात: 11 बजकर 34 मिनट पर चंद्र ग्रहण लगेगा और शाम 05 बजकर 59 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा. 


भारत पर नहीं पड़ेगा विशेष
19 नवंबर 2021 को लगने वाले चंद्र ग्रहण का भारत पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. चंद्र ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई पड़ेगा.


सूतक काल
चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा. इस बार का चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण है. ये पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं है. मान्यता है कि पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान ही सूतक नियमों का पालन करना चाहिए.


इन राशियों का रहना होगा सावधान
माना जाता है कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. वृषभ, सिंह राशि के साथ जिन लोगों का जन्म कृत्तिका नक्षत्र में हुआ है, उन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. चंद्र ग्रहण के बाद 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.


यह भी पढ़ें: 
Shani Dev : मकर राशि में आज और कल तीन ग्रहों की युति, शनि और गुरु के साथ आ चुका है मन के कारक 'चंद्रमा'


कोयले के इस प्रयोग से 'केतु' की अशुभता होती है दूर, आज और कल के दिन बन रहा है केतु को शांत करने का विशेष संयोग