Weekly Horoscope Saptahik Rashifal : ये सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. इन चार राशियों के लिए धन, सेहत और करियर आदि की दृष्टि से कैसा रहेगा, आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल-


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- इस सप्ताह ग्रहों की नकारात्मकता कई ऐसे लोगों से भेंट कराएगी जो आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. नवरात्रि में देवी के साथ शिव की भी आराधना करनी चाहिए, दोनों देवी देवता को चंदन का तिलक अवश्य लगाएं. सूझबूझ और समझदारी के साथ कार्य करना चाहिए. कपड़ों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. जो लोग ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, उनको मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा. बीमारी को रोकने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है, इसलिए व्यर्थ की चिंताएं जो सेहत को इफेक्ट करें उन्हें अत्यधिक गहराई से न लें. छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक सदस्यों से विवाद होने की आशंका है. ससुराल पक्ष में कोई मांगलिक आयोजन की सूचना मिल सकती है.


Hindu New Year 2022 : शनि होंगे हिंदू नववर्ष के राजा, इन राशियों पर शनि देव की रहेगी विशेष दृष्टि, अवश्य करें ये उपाय


मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- इस सप्ताह सभी मामले में बहुत अधिक सावधानी बरतें, ऐसे करने से आने वाले दिनों में न केवल आय का स्तर बढ़ेगा बल्कि चल रही समस्याओं में कमी आएगी. ऊर्जावान होकर कार्य करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.  30 तारीख के बाद से उच्च स्थान तक पहुंचने के लिए कठिन श्रम का सहारा बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या बिजली से संबंधित कार्य करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा, ग्राहकों की आवाजाही लगी रहेगी. जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से संबंधित कार्य करते हैं उनको अतिरिक्त लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. एक विशेष बात ध्यान रखनी है, कि अत्यधिक क्रोध न करें, अन्यथा रक्तचाप बढ़ेगा. परिवार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे, जिसमें पिता के साथ चर्चा अवश्य करनी चाहिए वर्तमान में उनके बताई गई बातों का पालन करें.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- इस सप्ताह आपसे बड़ी संख्या में लोग मिलेंगे साथ ही उनसे भविष्य में लाभ भी होता दिखाई देगा. ग्रहों का कांबिनेशन आपको मल्टी टास्किंग बनाएंगा. ख्याति या प्रतिष्ठा के बल पर अपना काम निकालने में सफल होंगे. लोकप्रियता में वृद्धि होगी और सप्ताह के अंत तक  अर्थ लाभ कमाने में सफल होंगे.नौकरी हो या व्यापार इस बार बदलाव के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अलर्ट रहना होगा, स्पष्ट रूप से जब स्थितियां समझ न आएं तब तक के लिए टाल देना बेहतर होगा. सरकारी विभाग से संबंधित चीजों का बिजनेस करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहने के साथ-साथ क्षणिक क्रोध भी आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है.  सप्ताह मध्य तक रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न होगा. 


तुला राशिफल (Libra Horoscope)- इस सप्ताह आत्मावलोकन के लिए खुद को थोड़ा समय देना पड़ सकता है, इस समय ईश्वर का बहुत अधिक ध्यान व गुरु का मार्गदर्शन आपको कुमार्ग से सन्मार्ग की ओर ले जा सकता है. निवेश में काफी अच्छा लाभ प्राप्त होगा. यदि आप पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं  या किसी अच्छे संस्थान में स्विच करने का विचार बना रहे हो तो अब प्रयास सफल होते नजर आएंगे. मेडिकल से संबंधित कारोबार करने वालों के लिए व्यापार को बढ़ाने का यह अच्छा अवसर है. हृदय रोगियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए. जो लोग स्विमिंग करते हैं उनको एलर्जी व इन्फेक्शन होने का डर रहेगा, हो सकता है सप्ताह के आखिरी दिनों में अधिक परेशान होना पड़ जाए. घर और या बाहर सभी के साथ सौहार्द-पूर्वक वातावरण रखना उत्तम रहेगा. 


Masik Shivratri 2022 : 'शिवरात्रि' चैत्र मास की कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व