Punjab News: हाल में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को अपनी सबसे करारी हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की सत्ता में लंबे समय तक राज करने वाली पार्टी सिर्फ तीन विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. हार के कारणों का पता लगाने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने अब 13 लोगों की टीम का गठन किया है.


इस टीम की अगुवाई संगरूर जिले के अध्यक्ष इकबाल सिंह कर रहे हैं. इकबाल सिंह ने कहा है कि पार्टी सभी वर्गों से फीडबैक लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी ताकि हार के असल कारणों का पता चल पाए. शिरोमणि अकाली दल का यह पैनल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर भी हार के पता लगाने की कोशिश करेगा. 


शिरोमणि अकाली दल की ओर से हालांकि यह दूसरी कमेटी बनाई गई है. इससे पहले सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में 16 सदस्यों की हाई पावर्ड कमेटी का गठन किया गया था. पहले बनाई गई कमेटी की कमान प्रोफेसर प्रेम सिंह के हाथों में है. 


इसलिए तैयार की जा रही है रिपोर्ट


शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चिम्मा ने कहा कि सब पैनल दो हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा करेगा. उन्होंने कहा, ''हम लोगों की राय जनाना चाह रहे हैं. हमारे लिए हार के असल कारणों का पता लगाना बेहद जरूरी है. इससे हमें मालूम चलेगा कि पंजाब के भले के लिए हमें पार्टी के अंदर क्या बदलाव करने की जरूरत है.''


शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि विधानसभा चुनाव की हार के बावजूद सुखबीर सिंह बादल की लीडरशिप में भरोसा जताया है. आम आदमी पार्टी की लहर के बीच पांच बार के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को पहली बार लांबी विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा.


Punjab News: ड्रग्स केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिक्रम मजीठिया, राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया