Masik Shivratri 2022 : मासिक शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए खास महत्व रखती है. चैत्र मास में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता है. शास्त्रों में चैत्र मास का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार मासिक शिवरात्रि कब है आइए जानते हैं.


मासिक शिवरात्रि 2022 (Masik Shivratri 2022 Date)
पंचांग के अनुसार चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का 30 मार्च 2022, बुधवार को दोपहर 01 बजकर 19 मिनट से आरंभ होगी और. इसका समापन सोमवार 31 मार्च 2022, को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक है. मान्यता के अनुसार मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि के समय की जाती है.


मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त 
शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि की पूजा रात्रि में करना उत्तम माना जाता है. इसलिए 31 जनवरी 2022, रात 12 बजकर 02 मिनट से देर रात 12 बजकर 48 मिनट के मध्य शिव पूजा का मुहूर्त बना हुआ है. 


मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. चैत्र मास में शिव पूजा का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. मासिक शिवरात्रि के दिन विधि पूवर्क व्रत और पूजा करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है. जिन कन्याओं के विवाह में कोई बाधा या परेशानी आ रही है वो भी दूर होती है. विद्यार्थियों को भी लाभ प्राप्त होता है.


पंचांग,30 मार्च 2022
पंचांग के अनुसार 30 मार्च, बुधवार को शतभिषा नक्षत्र रहेगा. इस दिन शुभ योग दोपहर 1 बजे तक बना है. बुधवार को चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा. इस दिन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से दोपहर 1 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना अच्छा नहीं माना जाता है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Rahu Transit 2022 : राहु अशुभ हो तो उड़ जाती है रातों की नींद, छिन जाता है दिन का चैन


Numerology:  इन डेट में जन्म लेने वालों पर शनि रहते मेहरबान, जीवन में पाते हैं उच्च पद और मान सम्मान