Holika Dahan: इस बार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है. होलिका दहन पर किए गए कुछ उपाय विशेष कारगर साबित होते हैं. अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही, व्यापार में घाटा चल रहा है, अगर ग्रह प्रतिकूल या अशांत है, धन का अभाव है, रूपया-पैसा नहीं टिकता है, तो होली की रात्रि आपकी इन समस्याओं का निराकरण करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर है. जानते हैं कि कैसे आप इस दिन का लाभ उठाते हुए अपनी किस्मत को बदल सकते हैं.


होलिका दहन के उपाय (Holika Dahan Upay)



  • अगर आपका धन किसी के पास फंस गया है और वापस नहीं आ रहा है तो होलिका जलने के समय किसी चौराहे पर जाएं. चौराहे पर दक्षिण दिशा में एक छोटा-सा गड्ढ़ा खोदें. भगवान से धन वापस करने का निवेदन करते हुए तीन अभिमंत्रित गोमती चक्र गड्ढे़ में डाल दें. जिसने आपका धन दबाया हुआ है, उसका नाम लेते हुए अपनी सबसे छोटी अंगुली से सुई की मदद से रक्त निकालकर गोमती चक्र पर तीन बूंद गिरा दें. फिर गड्ढ़ा बंद करके घर आ जाएं. इस उपाय से जल्द ही आपका धन मिल जाएगा.

  • परिवार का स्वास्थ्य सुख बनाए रखने के लिए आप होलिका दहन के दिन परिवार के सभी सदस्यों के पैर के अंगूठे से लेकर हाथ को सिर से ऊपर पूरा ऊँचा करके कच्चा सूत नाप कर होली में डालें. होली की विभूति यानि राख घर जरुर लायें. पुरुष इस भस्म को मस्तक पर और महिला अपने गले में लगाएं इससे स्वास्थ्य सुख बना रहेगा. 

  • वास्तु दोष दूर करने के लिए होलिका दहन के अगले दिन स्वच्छ होकर अपने इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें और अपने इष्ट देव का निवास स्थान ईशान कोण में रख कर पूजन करें. यह उपाय करने से ग्रह दोष, वास्तु दोष समाप्त हो जाता है और घर में शांति, सुख-सुविधा धनेश्वरी की वर्षा होती है. 

  • नौकरी प्राप्ति और प्रमोशन के लिए होली दहन के समय 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से 21 बार उल्टी दिशा में उतारें. इसके बाद इसे जलती होली में चढ़ा दें. फिर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना देवी होलिका से करें.  

  • दरिद्रता नाश के लिए होली की रात पूर्व दिशा की ओर मुंह करके, आसन लगाकर, सात कौड़ियां व एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढ़ेरी पर स्थापित कर लें. इसके बाद मूंगे की माला से ऊँ गं गणपतये नमः. मंत्र का 5 माला जाप करें. मंत्र-जप संपन्न होने पर सभी सामग्री को किसी निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दें.   

  • पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहें इसके लिए-होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें. साथ ही होलिका दहन में आटा और जौ चढ़ाएं. इसके अलावा हर पूर्णिमा को चांदी के पात्र में कच्चा दूध डालकर चन्द्रमा को अर्घ्य दें.   

  • शीघ्र विवाह के लिए-होली के दिन सुबह एक साबुत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करके पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं.  

  • यदि बच्चा पढ़ने में कमजोर है तो आप अपने बच्चे के हाथों से पान, नारियल और सुपारी को होलिका दहन वाली जगह पर दान कर दें. इस उपाय से जरूर लाभ मिलेगा.



ये भी पढ़ें


आत्मविश्वास बढ़ाती हैं ये छोटी-छोटी बातें, सफलता के लिए हैं जरूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.