Shreyas Iyer On KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया. इस तरह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने जीत के साथ आगाज किया. वहीं, इस रोमंचक जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बात रखी. श्रेयस अय्यर ने कहा कि 17वें ओवर के बाद मेरे पेट में तितलियां उड़ने लगी थी. ऐसा लगने था कि आखिरी ओवर में कुछ भी परिणाम संभव है. सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे, लेकिन हमारे पास अनुभवी गेंदबाज नहीं थे.


'मैंने उससे कहा अपने आपको बैक करो, परिणाम के बारे में मत सोचो'


श्रेयस अय्यर ने कहा कि हर्षित राणा की गेंदबाजी पर भरोसा था. मैंने उससे कहा अपने आपको बैक करो, परिणाम के बारे में मत सोचो. हालांकि, शुरूआत में वह थोड़ा नर्वस था, जो उसकी आखों से साफ पता चल रहा था. मैंने उससे कहा कि यह आपके लिए मौका है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सीनियर खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में अच्छा करते देखना सुखद अनुभव है. सुनील नरेन ने शानदार गेंदबाजी की.


'हमें अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है'


श्रेयस अय्यर ने कहा कि पहले मुकाबले में जीत आपको आत्मविश्वास से भर देता है. इस मुकाबले से हम काफी कुछ सीखे. खासकर, मुझे लगता है कि हमें अपनी फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है. वहीं, इस मैदान पर फैंस की काफी भारी भीड़ थी. इस शोर-शराबे में डीप बाउंड्री पर खड़े होकर बाकी खिलाड़ियों तक अपनी बातें पहुंचाना चुनौतीपूर्ण था.


ये भी पढ़ें-


नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले फिल साल्ट ने डेब्यू में ठोका अर्धशतक, SRH के गेंदबाजों की खूब की पिटाई


KKR vs SRH: शाहरुख के सामने आंद्रे रसेल ने की छक्कों की बरसात, सिर्फ 20 गेंद में ठोक दिया अर्धशतक