Gemini Weekly Horoscope 19 To 25 May 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 19 से 25 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 19 से 25 मई तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए सामान्य रहने वाला है.


इस हफ्ते बड़ी समस्या का निदान होने से मन को सुकून मिलेगा. साथ ही भय और बाधाएं भी दूर होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह सामान्य रहने वाला है. धन संंबंधी समस्याएं भी नहीं रहेगी. लेकिन विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है. आइये जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह के शुरुआत में किसी बड़ी समस्या के दूर होने पर आप राहत की सांस लेंगे. शत्रु, भय या बाधा के दूर होने से मन को सुकून मिलेगा. दफ्तर में सीनियर और जूनियर के साथ उपजी गलतफहमी दूर होगी. किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की मदद से लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. 

  • बिजनेसमैन का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. यदि आप लंबे समय से किसी नए चीज का कारोबार करने की सोच रहे थे तो परिवार और रिश्तेदार की मदद से इस दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.

  • सप्ताह के मध्य में अपने विरोधियों से सतर्क रहें क्योंकि वे आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. जल्दबाजी में किए काम या फैसले से कोई बड़ी गलती या नुकसान हो सकता है. ऐसे में प्रत्येक काम को सावधानी से करें. वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है.

  • प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. खट्टी-मीठी तकरार के बीच वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.


ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope (19-25 May 2024): वृषभ राशि को मिलेगी कोई नई जिम्मेदारी, यहां पढ़िए पूरा साप्ताहिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.