Royal Challengers Bengaluru: नामुमकिन को मुमकिन कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. आईपीएल 2024 के शुरुआती आठ मैच में सिर्फ एक मैच जीतने वाली आरसीबी ने इतिहास रचने हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. इस जीत के बाद मैदान पर जहां खिलाड़ी खुशी से झूम उठे तो पूरा बेंगलुरु भी जश्न में डूब गया. फैंस को खुशियां मनाने से वक्त भी नहीं रोक पाया. देर रात तक बेंगलुरु की सड़कों से लेकर हॉस्टल तक में जमकर डांस हुआ. फैंस खुशी में इस कद्र डूबे कि देखने वालों के होश उड़ जाएंगे. 


आज से करीब 13 साल पहले जब टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था, तब पूरे देश में कुछ ऐसा ही नज़ारा था. एक बार फिर कुछ वैसा ही नज़ारा देखने को मिला. आरसीबी की जीत के बाद फैंस अपने आपको रोक नहीं पाए. यह कहना गलत नहीं होगा कि देर रात तक पूरा बेंगलुरु सड़क पर दिखा. हर कोई जश्न में डूबा था. कहीं डांस चल रहा था तो कहीं पटाखें दगाए जा रहे थे. 


चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु 


आईपीएल 2024 के 68वें मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रन से जीत दर्ज करनी थी. फिर क्या टीम ने वैसा ही किया और चेन्नई को 20 ओवर में 191 रनों पर रोक दिया. इस तरह आरसीबी ने 27 रनों से जीत दर्ज की. 


देखें किस तरह जश्न में डूबे आरसीबी के फैंस