Taurus Weekly Horoscope 19 To 25 May 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 19 से 25 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृषभ राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें वृषभ (vrishabh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की दूसरी राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 19 से 25 मई तक का समय वृषभ राशि वालों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने वाला है.


इस सप्ताह आपकी कुछेक समस्याएं दूर होने से आप राहत की सांस लेंगे. हालांकि सेहत पर ध्यान देने की जरूरत रहेगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए सप्ताह बढ़िया रहेगा. आइये जानते हैं वृषभ राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishabh Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह का शुरुआत वृषभ राशि के लिए अनुकूल रहने वाला है. आप उन सभी समस्याओं को आसानी से सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे, जिनके चलते आप बीते दिनों से परेशान चल रहे थे. किसी वरिष्ठ आदमी की मदद से परिवार या दोस्तों के साथ हुई गलतफहमियां दूर होगी.

  • व्यापारी वर्ग को कारोबारी मामले में अनुकूलता आएगी. व्यवसाय के विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.ऑफिस में आपके कामकाज की तारीफ होगी. संभव है कि आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी भी मिल जाए, जिसे निभाने में आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है. हालांकि उसमें आपको सीनियर और जूनियर दोनों का पूरा सहयोग मिलेगा.

  • नौकरी पेशा से जुड़े लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. हालांकि सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर धन भी खूब खर्च होगा. मकान और वाहन का सुख मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.

  • युवाओं का अधिकांश समय मौज मस्ती में बीतेगा. सप्ताह के मध्य में आपको खुद की सेहत और संतान पक्ष से जुड़ी कोई चिंता सता सकती है. प्रेम संबंध में लव पार्टनर के साथ बेहतर बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. आप दोनों के बीच विश्वास और प्रेम बढ़ेगा. वहीं वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. दिनचर्या और खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा.


ये भी पढ़ें:Aries Weekly Horoscope (19-25 May 2024): मेष राशि के लिए गुडलक लेकर आया है नया वीक, पढ़िए पूरा साप्ताहिक राशिफल




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.