Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि घटना के समय का सीसीटीवी गायब है. पुलिस की ओर से जब्त सीसीटीवी में घटना के दौरान का फुटेज ब्लैंक शो हो रहा है. दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार की रिमांड लेने के दौरान ये बात कोर्ट को भी बताई है.


दिल्ली पुलिस को आशंका है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है. सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की गई है. वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का डीवीआर नही दिया गया है. डीवीआर के लिए दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था. जांच में सामने आया कि जेई स्तर के अफसर के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर का एक्सेस नहीं है.


सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी लोक निर्माण विभाग के आधीन आता है. दिल्ली पुलिस को जेई के जरिए सिर्फ एक वीडियो पैन ड्राइव में मिली, जो जांच के दौरान ब्लैंक निकली.


पुलिस हिरासत में भेजे गए बिभव कुमार


दूसरी तरफ बिभव कुमार का फोन एक्सपर्ट जांच के लिए भेजा गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिभव कुमार अपने फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं. बिभव कुमार ने अपने फोन को फॉरमेट किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बिभव ने मुंबई में अपना फोन फॉर्मेट किया था. फिलहाल बिभव कुमार को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. 


दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में दिल्ली की एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को ‘निरर्थक’ करार देते हुए इसका निपटारा कर दिया था. बाद में पुलिस ने बिभव कुमार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया, जिन्होंने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.


ये भी पढ़ें- Kanhaiya Kumar News: कन्हैया कुमार पर हमले के दौरान AAP पार्षद छाया शर्मा से बदसलूकी, पुलिस को दी शिकायत, लगाए ये आरोप