Garuda Purana, Lord Vishnu Niti: सनातन धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ गरुड़ पुराण में सफल और सुखी जीवन जीने के कई नियमों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण ग्रंथ को घर पर किसी परिजन के मृत्यु के पश्चात 13 दिनों तक सुने जाने का विधान है. लेकिन इसी के साथ इसमें भगवान विष्णु द्वारा ज्ञान, नीति-नियम, रीति-रिवाज और हिंदू परंपरा के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, जिसका अनुसरण कर व्यक्ति सुखी जीवन जी सकता है.


गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु सुख-समृद्धि से जुड़े कई उपायों के बारे में भी बताते हैं. इस ग्रंथ में बताया गया है कि व्यक्ति को अपने दिनचर्या की शुरुआत किन कामों के साथ करनी चाहिए, जिससे कि मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहे.



इन शुभ कार्यों के साथ करें दिनचर्या की शुरुआत



  • सुबह जब आपकी नींद खुले तो सूर्यदेव का दर्शन कर प्रणाम करें और साथ ही पूर्वजों का ध्यान कर उनका भी आशीर्वाद लें. जो लोग सुबह उठते ही इस नियम का पालन करते हैं उन्हें हर काम में सफलता जरूर मिलती है.

  • गरुड़ पुराण में बताया गया है कि सुबह उठकर सबसे पहले घर की साफ-सफाई करें. क्योंकि जहां स्वच्छता होती है वहीं मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए घर और विशेषकर घर के मुख्य द्वार को गंदा न रखे.

  • व्यक्ति चाहे कितना भी व्यस्त क्यों हो उसे पूजा-पाठ के लिए जरूर समय निकालना चाहिए. इसलिए सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर में पूजा जरूर करें और तुलसी में जल अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

  • घर पर बनने वाले सात्विक भोजन को खाने या खिलाने से पहले सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं. इससे रसोई में मां अन्नपूर्णा का वास होता है और कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होती.

  • सुबह जब आप घर से बाहर निकले तो गरीब या जरूरतमंदों को दान जरूर करें. आप अपने सामर्थ्यनुसार अन्न-धन किसी भी चीज का दान कर सकते हैं. दान पुण्य करने से ना सिर्फ इस जन्म बल्कि पूर्व जन्म के बुरे कर्मों का फल भी नष्ट हो जाता है और व्यक्ति खुशहाल जीवन व्यतीत करता है. 


ये भी पढे़ं: Garuda Purana: गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ने बताए हैं ये अचूक मंत्र, इन्हें अमल कर सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं आप






















Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.