Garuda Purana,Lord Vishnu Niti: गरुड़ पुराण वैष्णव सम्प्रदाय से संबंधित ऐसा ग्रंथ है, जिसे हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में एक माना गया है. इसमें भगवान विष्णु अपने वाहन पक्षीराज गरुड़ को स्वर्ग, नरक, प्रेत लोक, यम लोक, पुनर्जन्म आदि के साथ ही धार्मिक व्यवस्था, नीति,नियम, ज्ञान, परंपरा और रीति-रिवाज के बारे में भी बताते हैं.
गरुड़ पुराण ग्रंथ में विशेषतौर पर मृत्यु के बाद की घटनाओं के बारे में बताया गया है. इसलिए इसे किसी परिजन की मृत्यु पश्चात घर पर 13 दिनों तक सुनने की परंपरा है. लेकिन दूसरी ओर इस ग्रंथ में सफलता पाने और सफल जीवन जीने के कई रहस्य भी छिपे हैं. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु ऐसे कई अचूक मंत्रों के बारे में बताते हैं, जिसे अमल कर आप सफलता की ऊचाइयों को छू सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में.
सफलता के लिए भगवान विष्णु के अचूक मंत्र
- गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु कहते हैं कि, व्यक्ति को अपने रोजमर्रा के काम में समय निकालकर प्रतिदिन भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए.
- हिंदू धर्म में गौ पूजन और गौ सेवा का बहुत महत्व है. गाय की पूजा करने और गाय की सेवा करने से भी आप समस्याओं से मुक्त रहते हैं.
- इस ग्रंथ में सभी व्रतों में एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण बताया गया है. भगवान विष्णु कहते हैं जो व्यक्ति एकादशी का व्रत रखकर पूजा करता है उसे इस व्रत का फल जरूर प्राप्त होता है. अगर किसी कारण व्यक्ति एकादशी का व्रत नहीं रख पाता तो उसे इसके नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. जैसे इस दिन बैंगन, चावल, मांस-मदिरा आदि के सेवन से परहेज करें.
- तुलसी पूजन करने वालों को भी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए घर पर तुलसी का पौधा जरूर लगाएं और नियमित रूप से इसकी पूजा करें.
- भगवान विष्णु कहते हैं कि हर व्यक्ति को ज्ञानी और गुरुजन का सम्मान व सत्कार करना चाहिए. जो लोग इनका तिरस्कार करते हैं उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती. वहीं जो अपने गुरुजन संग आदरपूर्ण भाव रखते हैं वह सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं.
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार मां के गर्भ से ही शिशु को आने लगते हैं कई विचार, भगवान से करता है ये बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.