Shani Rashi Parivrtan, Shani Transit in July 2022: शनि ग्रह को कर्म फलदाता कहा जाता है क्योंकि ये सभी को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. शनि ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर विभिन्न प्रकार का असर डालता है. जिन राशियों पर इनकी बुरी नजर होती उन्हें अनेक परेशानियों का समाना करना पड़ता है. पंचांग के मुताबिक़ शनि ग्रह 12 जुलाई यानी कल मंगलवार को कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वे अगले 6 महीने यानी 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे. इसके बाद ये पुनः कुंभ राशि में वापस आ जायेंगे. शनि के मकर राशि में प्रवेश से ये 3 राशियां शनि महादशा से मुक्त हो जायेंगी. इसके बाद ये तरक्की करेंगी और इन राशियों के जातकों की सुख सुविधा में वृद्धि होगी.


मीन राशि: मीन राशि 29 अप्रैल 2022 से शनि की साढ़े साती से प्रभावित है. जब 12 जुलाई को शनि कुंभ से निकलकर मकर में प्रवेश करेंगे. तब इस राशि से शनि की साढ़े साती कुछ समय के लिए हट जायेगी.  मीन राशि के लोग अब 12 जुलाई 2022 से 17 जनवरी 2023 तक शनि की साढ़े साती से मुक्त हो जायेंगे. शनि की साढ़ेसाती से मुक्त होकर ये राशियां इस दौरान तरक्की करेंगी.


कर्क राशि: कर्क राशि पर 29 अप्रैल 2022 से शनि ढैय्या शुरू हुई थी लेकिन कल 12 जुलाई को शनि के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मीन राशि अगले 6 महीने के लिए शनि ढैय्या के प्रभाव से मुक्त हो जाएगी.  


वृश्चिक राशि: कर्क राशि के साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों पर भी 29 अप्रैल 2022 को  शनि ढैय्या शुरू हो गई थी. शनि 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में रहेंगे. इस दौरान इस राशि पर शनि ढैय्या का असर नहीं रहेगा. परंतु इसके बाद जब शनि कुंभ राशि में पुनः 17 जनवरी 2023 को आएंगे तो इन पर फिर से शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. जो कि 29 मार्च 2025 तक रहेगी.



Totka: सफलता के लिए रोजाना करें ये 5 टोटके, बनेंगे बिगड़े काम


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.