JNTU Hyderabad OU Exam Postponed: हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए शहर में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. इन सबके बीच उस्मानिया विश्वविद्यालय (Osmania University) और जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल  विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Technological University) हैदराबाद ने रविवार को भारी बारिश के कारण 11 और 12 जुलाई को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी.


जेएनटीयू हैदराबाद ने सर्कुलर जारी कर परीक्षाएं टालने की दी सूचना
जेएनटीयू हैदराबाद द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, “विश्वविद्यालय की बी.टेक और बी.फार्म IV वर्ष II सेमेस्टर की रेग्यूलर और सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 11 जुलाई को और बी.टेक और बी.फार्म IV वर्ष I सेमेस्टर की पूरक परीक्षाएं 12 जुलाई को निर्धारित की गई थी इन्हें अब टाल दिया गया है. विश्वविद्यालय ने आगे लिखा है कि विश्वविद्यालय  16 जुलाई से परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करेगा. इस बीच, 11 और 12 जुलाई को होने वाली बी.टेक और बी.फार्म थर्ड ईयर II सेमेस्टर II मिडटर्म एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया है.


उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने भी 11 से 13 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित की


गौरतलब है कि तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य जिलों में भारी बारिश की वजह से दिन की छुट्टियों की घोषणा के बाद उस्मानिया विश्वविद्यालय ने भी अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. एक प्रेस नोट में, विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण 11 से 13 जुलाई तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.


हालांकि, 14 जुलाई से होने वाली अन्य परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी. सभी स्थगित परीक्षाओं के लिए रीशेड्यूल टाइमटेबल जल्द ही जारी किया जाएगा.


हैदराबाद सहित पूरे प्रदेश में भारी बारिश जारी है


बता दें कि हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य जिलों में भारी बारिश जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भविष्यवाणी की थी कि राज्य में अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. आठ जिलों जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, मंचेरियल, भद्राद्री कोठागुडेम, निजामाबाद, निर्मल, आदिलाबाद और राजधानी हैदराबाद के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें


Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट', पुलिस ने भी लोगों से की ये अपील


Hyderabad Rain: हैदराबाद में तीन दिन तक सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रहेंगे बंद, सीएम केसीआर ने बताई ये वजह